राजधानी में पदस्थ ट्रैफिक पुलिस के जवान ने पेश की बहादुरी की मिसाल, जान जोख़िम में डालकर युवक की बचायी जान

Ro. No. :- 13171/10

रायपुर। राजधानी में पदस्थ इस ट्रैफिक पुलिस की बहादुरी को देखकर हर तरफ इस जवान की तारीफ हो रही है। दरअसल ट्रैफिक पुलिस में पदस्थ जवान चंद्र प्रकाश ने अपनी जान जोखिम में डालकर एक युवक की जान बचायी। राजधानी के निर्माणाधीन स्काई वाक में एक युवक खुदकुशी करने के इरादे से जा चढ़ा था। युवक स्काई वॉक में चढ़कर फंदा लगाकर सुसाइड करने की कोशिश में था कि इसी बीच एक ट्रैफिक जवान की नज़र उस पर पड़ गयी।

संयोगवश फंदा लगाने के दौरान लोकेश यादव नाम का युवक लोहे की पाइप के बीच जा फंसा, जो कि एक रॉड के सहारे लटका हुआ था। जिसे देख वहां राहगीरों की भीड़ जमा हो गई। जिसके बाद जवान ने बहादुरी दिखाते हुए स्काई वाक पर चढ़कर उसे नीचे उतार लिया।

देखें वीड़ियो…..

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..
Back to top button
error: Content is protected !!