जिला-पंचायत अध्यक्ष ‘जमुना सकनी’ भाजपा से छ: वर्ष के लिए हुईं निष्कासित, संगठन से हटके जोगी कांग्रेस की सभाओं मे भी हो चुकीं थीं शामिल

बीजापुर। विगत् कुछ दिनों से पार्टी की रीति-नीति से हट के कार्य करने के लिए सुर्खियों में रहीं बीजापुर ज़िला पंचायत अध्यक्ष जमुना सकनी को भारतीय जनता पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है। भाजपा जिलाध्यक्ष जी. वेंकट ने प्रदेश अध्यक्ष के निर्देश पर जारी आदेश पर यह आदेश जारी किया है। जिला पंचायत अध्यक्ष जमुना सकनी को 6 सालों के लिए पार्टी से निष्कासित किया गया है।

बता दें कि विगत दिनों जमुना सकनी पार्टी से हटके जोगी कांग्रेस की कुछ सभाओं में भी नजर आयीं थी, जिसके बाद से ही उनके पार्टी छोड़ने की बात सुर्खियों पर थी। इसी गहमा-गहमी के बीच आज पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने व जोगी कांग्रेस के कार्यक्रमों में शामिल होने की वजह से उन्हे पार्टी हाईकमाण्ड़ के निर्देश पर छ: वर्ष के लिए भाजपा से निष्कासित कर दिया गया है।

Dinesh KG
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

1 thought on “जिला-पंचायत अध्यक्ष ‘जमुना सकनी’ भाजपा से छ: वर्ष के लिए हुईं निष्कासित, संगठन से हटके जोगी कांग्रेस की सभाओं मे भी हो चुकीं थीं शामिल

  1. 231216 738197Most beneficial gentleman speeches and toasts are made to enliven supply accolade up towards the wedding couple. Newbie audio system the attention of loud crowds should always take into consideration typically the excellent norm off presentation, which is their private. best man speaches 337120

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!