सागौन तस्करी मामले में आ रहा नगर पालिका के लोगों का नाम, जांच कर कार्यवाही करें अन्यथा कटाई स्थल पर देंगे बेमियादी धरना – CPI

Ro. No. :- 13171/10

बीजापुर। नगरपालिक क्षेत्र में अवैध सागौन पेड़ों की कटाई और चोरी का मामला एक बार फिर तूल पकड़ रहा है। सीपीआई ने आज पत्रवार्ता कर मामले को सरकार द्वारा दबाने का आरोप लगाया है। पत्रकारों से चर्चा में सीपीआई जिला सचिव कमलेश झाड़ी ने नगरपालिका के लोगों की संलिप्तता से पूरा तस्करी का खेल खेले जाने का आरोप लगाया है।

सीपीआई नेता कमलेश झाड़ी ने स्थानीय प्रेसक्लब भवन में अवैध सागौन तस्करी मामले में जांच आगे नही बढ़ने का आरोप लगाया है। झाड़ी ने बताया कि सरकार वन माफिया और वनतस्करो को बचाने में लगी है। सरकार जल, जंगल, जमीन के पूजक आदिवासियों के आस्थाओं के साथ खिलवाड़ कर रही है। इस मामले में नगरपालिका बीजापुर के लोगों की संलिप्तता और लकड़ी व्यापारी की भूमिका स्पष्ठ दिखाई दे रही है।

सीपीआई सचिव कमलेश झाड़ी ने बताया कि कांग्रेस की सरकार बस्तर के बूते बनी है। यहां के आदिवासियों ने कांग्रेस का समर्थन करते बहुमत पर बैठाया है लेकिन आदिवासियों की आस्था के साथ कांग्रेस सरकार खिलवाड़ कर रही है।

सीपीआई नेता ने आरोप लगाया है कि निष्पक्ष जांच कर कार्यवाही करने की बजाय लीपापोती हो रही है। घटना को 20 दिन से ज्यादा हो गए अभी भी महज कार्यवाही का दिखावा ही हो रहा है। सीपीआई मांग करती है कि जल्द से जल्द कार्यवाही करें अन्यता बेमियादी आंदोलन जनपद स्कूल परिसर में करेंगे।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..
Back to top button
error: Content is protected !!