प्रदेश ABVP के आव्हान पर चिन्हाकित गांवो में कोविड से बचाने व शत प्रतिशत वैक्सीनेशन का प्रयास
जगदलपुर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद छग प्रदेश के आव्हान पर कोरोना की सम्भावित तीसरी लहर से बचने जनजागरूकता अभियान “जतन” प्रारंभ किया गया है। जिसके तहत जिले जगदलपुर, भानपुरी, दरभा तोकापाल, बकावंड, बस्तर, लोहंडीगुड़ा इकाई के चयनित गांवो में जनसम्पर्क कर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।
अभाविप के जिला संयोजक कमलेश दीवान ने बताया कि विगत 2 वर्षों से सम्पूर्ण विश्व माहामरी की मार झेल रहा है अब यह सम्भावना जताई जा रही है कि देश भर में कोरोना की तीसरी लहर आने वाला है ऐसे में अभाविप के द्वारा जिले के कुछ गांवो को चिन्हित करके कार्यकर्ता जनसम्पर्क करके उन्हें शत प्रतिशत वैक्सीनेशन हेतु आग्रह कर रहे हैं और चूंकि बच्चों का अभी तक वैक्सीन नही आया है तो उन्हें विशेष ध्यान रखने व गर्म पानी पीने, योग करने सहित कोरोना नियमों का पालन करने अपील किया जा रहा है।
श्री दीवान ने बताया कि गांव में जाकर जनप्रतिनिधियों व सामाजिक लोगों से भी अभियान में मदद करने व उनके माध्यम से अपने गांव को सुरक्षित रखने के प्रयासों पर भी कार्य किया जा रहा है।