बोनस पाकर गदगद हुए लोग, जिले के 16475 तेन्दूपत्ता संग्राहकों को 7 करोड़ 86 लाख रूपये से ज्यादा बोनस का हो रहा है नकद भुगतान, सेवती के मुख पर बिखरी मुस्कान, राशि का सही इस्तेमाल करने की कलेक्टर ने दी सलाह

नारायणपुर। जिलाधीश टोपेश्वर वर्मा ने आज तेन्दूपत्ता संग्राहकों को नारायणपुर विकास खण्ड के ग्राम बड़ेजम्हरी में आयोजित कार्यक्रम में बोनस का वितरण किया। वर्मा ने घने जंगलों और पहाड़ों के बीच बसे गोटाजम्हरी के सेवती को उनके द्वारा संग्रहण की गई 3300 तेन्दूपत्ता गड्डी के बोनस की राशि रूपए 11210 रूपए नकद दिए। कलेक्टर के हाथ से राशि पाकर सेवती गदगद हुई और उसके मुख पर मुस्कान बिखर गई। उपस्थित संग्राहकों ने ताली बजाकर कलेक्टर का धन्यवाद ज्ञापित किया। कलेक्टर वर्मा ने सेवती से राशि का सही इस्तेमाल करने की सलाह दी। गोटाजम्हरी के 117 और बोरण्ड के 217 तेन्दूपत्ता संग्राहकों को कुल 17 लाख चार हजार 254 रूपए की नकद राशि प्रदाय की।
नारायणपुर जिले में संग्रहण वर्ष 2017 के तेन्दूपत्ता प्रोत्साहन पारिश्रमिक राशि आठ समिति धौड़ाई, के 3644, तेन्दूपत्ता संग्राहक, गढ़बेंगाल के 2645, बेनूर के 2529, फरसगांव के 2072, नारायणपुर के 2750 तेन्दूपत्ता संग्राहक शामिल है। इसी प्रकार एड़का के 1814, सोनपुर के 831 और कोंगे के 190 तेन्दूपत्ता संग्राहक बोनस से लाभन्वित होंगे। सोनपुर और कोंगे इस प्रकार कुल 16475 तेन्दूपत्ता संग्राहकों को कुल मानक बोरा 24951.870 की बोनस राशि 7 करोड़ 86 लाख 54 हजार 213 रूपए का भुगतान विभिन्न समितियों के माध्यम से नकद भुगतान किया जा रहा है।