जगदलपुर। बस्तर पुलिस ने नकली नोटों सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि ये आरोपी बीजापुर से नकली नोट खपाने जगदलपुर की ओर आ रहे थे, जहां बस्तर पुलिस ने पहले ही इनकी मंशा पर पानी फेर दिया। दरअसल पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा एवं अति. पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश शर्मा के मार्गदर्शन एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) केशलूर ऐश्वर्य चंद्राकर के पर्यवेक्षण एवं थाना प्रभारी कोडेनार संतोष सिंह के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई है। जिसमें थाना कोडेनार द्वारा 02 आरोपियों के कब्जे से नकली नोट 78,500 रूपये जप्त किए गए हैं।
“मामले की जानकारी देते हुए एएसपी ‘ओ.पी. शर्मा’ ने बताया कि कोडेनार पुलिस को मुखबीर द्वारा सूचना मिली थी कि एक मोटर सायकल सीजी-20-जे-2801 में 02 व्यक्ति नकली नोट लेकर बीजापुर से जगदलपुर खपाने लेकर जा रहे हैं। सूचना के बाद जांच हेतु थाने के सामने नाकाबंदी कर पुलिस कार्रवाई में लग गई थी। इस दौरान मुखबीर द्वारा बताये हुलिये के 02 व्यक्ति बीजापुर-गीदम रोड़ से उक्त मोटर सायकल में आते दिखे। जिन्हें रोककर पूछताछ करने पर अपना नाम संतोष कुमार मिच्चा, 21 वर्ष एवं मनकू हेमला, 25 वर्ष तथा बीजापुर निवासी होना बताया। जिनके कब्जे से नकली नोट 500, 200, 100 के कुल 78500 रूपये, साथ ही असली नोट 1480 रूपये मिले। पूछताछ करने पर दोनों आरोपियों ने उक्त नकली नोट का फोटो काॅपी कर नकली नोट तैयार करना तथा उक्त नोट को खपाने जगदलपुर शहर लेकर जाना स्वीकार किया गया। जिसके बाद दोनों आरोपियों के कब्जे से उक्त रकम तथा एक मोटर सायकल, मोबाईल, एटीएम कार्ड जप्त किया गया।”
साथ ही आरोपियों द्वारा अपने मेमोरण्डम में बताये आधार पर उसके ग्राम गुदमा जिला बीजापुर जाकर नकली नोट बनाने की सामाग्री रंगीन प्रिंटर, लैपटाप बगैरह जप्त किया गया। मामले में आरोपी संतोष कुमार मिच्चा व मनकू हेमला के विरूद्ध थाना कोडेनार के अपराध क्र. 61/2021 धारा 489(ए)(सी)(डी), भादवि. का अपराध पंजीबद्ध कर अनुसंधान में लिया गया तथा उक्त आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है। इस कार्रवाई में उप निरीक्षक संतोष सिंह, राम प्यारा पटेल, प्र.आर. प्रकाश मनहर, आर. बलराम साहू, राज कुमार मौर्य, सुरज कुमार, यालम नागैया की महत्वपूर्ण भूमिका रही।