जगदलपुर। एक बार फिर गांव से लगी नदी के बाहर मगरमच्छ को देखा गया है। बड़े मोरठपाल में कुछ दिन पहले निकले मगरमच्छ को देखने के बाद ग्रामीणों द्वारा वन विभाग को सूचना दिया गया था। वन विभाग की टीम ने मगरमच्छ को पकड़ने के लिए काफी प्रयास भी किया लेकिन हाथ नहीं आया। हार मानकर अधिकारी भी वहां से चले गए। अब 02 दिन पहले अचानक ग्रामीणों द्वारा मारेंगा के नाले में मगरमच्छ को नदी से बाहर आराम करते देखा गया, जिसके बाद फिर से ग्रामीणों का हुजूम लग गया लेकिन कुछ देर बाद मगरमच्छ वहां से गायब हो गया।
मामले के बारे में जानकारी देते हुए ग्रामीणों ने बताया कि कोयर नाले से ही लगे हुए मारेंगा में जब ग्रामीण जा रहे थे तो उन्होंने फिर एक मगरमच्छ को देखा है। जहाँ कुछ लोगो ने इसका वीडियो भी बनाया। जहां कुछ देर आराम करने के बाद फिर से मगरमच्छ पानी मे चला गया। जिसके बाद फिर ग्रामीण वहां पर इंतजार करने लगे कि शायद दुबारा मगरमच्छ बाहर आएगा, लेकिन 02 दिन तक फिर मगरमच्छ बाहर नहीं आया।
बता दें कि पहले भी मोरठपाल ग्राम के कोयर नाला में देखे गए मगरमच्छ को पकड़ने के लिए जाल भी बिछाया गया था, लेकिन वह पकड़ में नहीं आया। गाँव वालों के साथ ही वन विभाग के द्वारा ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि शायद मगरमच्छ वापस इंद्रावती नदी में चला गया होगा। वन विभाग की टीम के द्वारा मगरमच्छ को पकड़ने के लिए जाल में मुर्गा भी फसाकर रखा गया है, जिससे कि उसके लालच में मगरमच्छ बाहर आये और पकड़ा जाए। वन विभाग लगातार खोजबीन कर रही है, लेकिन मगरमच्छ का कुछ भी पता नहीं चल पाया है। वहीं कोयर नाला के सहारे मगरमच्छ का वापस इंद्रावती नदी में चले जाने का भी अनुमान लगाया जा रहा है। इन सबके बीच कहीं न कहीं ग्रामीणों में भय का माहौल है।
देखें वीडियो..
पढ़ें संबंधित खबर..
https://cgtimes.in/11981/