जगदलपुर। जिला प्रशासन के निर्देशानुसार केन्द्रीय जेल परिसर जगदलपुर में नेशनल प्लांटेशन ड्राईव के तहत इन्द्रावती नदी के किनारे 200 नग विभिन्न प्रजाति कटहल मुनगा, आम आदि के फलदार पौधों का रोपण केन्द्रीय के जेल अधिकारी-कर्मचारियों के द्वारा किया गया। केंद्रीय जेल के अधीक्षक श्री ‘शांडिल्य’ ने बताया कि वृक्षारोपण के लिए उद्यान विभाग से पौधे उपलब्ध कराया गया।
उन्होंने बताया कि राज्य शासन के मंशा अनुरूप केंद्रीय जेल जगदलपुर में पिछले 05 वर्षों में विभिन्न प्रजातियों के पौधे रोपित किए गए हैं। जिसमें से कुल 4060 पौधे जीवित एवं पूरी तरह से सुरक्षित हैं। रोपे गये पौधों का संधारण व देखरेख कैदियों के द्वारा किया जायेगा। वहीं वृक्षारोपण के फलस्वरूप इन्द्रावती नदी के किनारे स्थित केन्द्रीय जेल परिसर जगदलपुर निश्चित ही ऑक्सीजन की मात्रा का विस्तार होगा। जेल प्रशासन के द्वारा रोपित किए गए पौधों की देखभाल की समुचित व्यवस्था की गई है। वृक्षारोपण के दौरान जेल अधीक्षक एवं अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।