बस्तर की बेटी, युवा पर्वतारोही “नैना सिंह धाकड़” ने की मुख्यमंत्री ‘भूपेश बघेल’ से मुलाकात

रायपुर। बस्तर की बेटी, छत्तीसगढ़ की युवा पर्वतारोही ने “नैना सिंह धाकड़” ने आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से उनके निवास कार्यालय में मुलाकात करने पहुंची। उन्होंने मुख्यमंत्री को माउंट एवरेस्ट एवं माउंट लौहत्से फतह के संबंध में जानकारी दी। इस दौरान “नैना सिंह धाकड़” ने बताया कि माउंट एवरेस्ट की ऊंचाई 8848.86 मीटर एवं माउंट लौहत्से की ऊंचाई 8516 मीटर है। इन दोनों चोटियों को फतह करने के बाद वहां उन्होंने देश का झण्डा फहराने के साथ ही ‘आमचो बस्तर’ का लोगो भी लगाया। “नैना सिंह धाकड़” ने मुख्यमंत्री को दोनों चोटियों की चढ़ाई और वहां के दृश्यों का वीडियो क्लिप भी दिखाया। वहीं मुख्यमंत्री ने “नैना सिंह धाकड़” को एवरेस्ट फतह करने पर पुन: एक बार बधाई और शुभकामनाएं दी और कहा कि आपने छत्तीसगढ़ का गौरव बढ़ाया है।

पढ़े संबंधित खबर..

https://cgtimes.in/11060/

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

Dinesh KG
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..
error: Content is protected !!