“विश्व आदिवासी दिवस” पर जगदलपुर शहर के ​टाउन हाॅल में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का प्रदर्शन

Ro. No. :- 13171/10

जगदलपुर। विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी सभागार (टाउन हॉल) जगदलपुर में आदिवासी संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आदिवासी एवं बस्तर के संस्कृति पर आधारित विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन के अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में प्रभारी मंत्री कवासी लखमा उपस्थित थे। इसके साथ ही नगर निगम अध्यक्ष कविता साहू, मुख्य वन संरक्षक मोहम्मद शाहिद, आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त विवेक दलेला तथा बढ़ी संख्या में आम नागरिक उपस्थित थे। इस अवसर पर कलाकारों ने परब नृत्य, धुरवा नृत्य गेड़ी नृत्य का प्रदर्शन किया।

प्रभारी मंत्री लखमा ने बस्तर की आदिवासी संस्कृति को और परंपराओं को अद्भुत बताते हुए इन्हें अक्ष्क्षुण बनाए रखने की अपील की। उन्होंने कहा कि यहां की प्रतिभाएं भी अब आगे आ रही हैं। नैना धाकड़ ने हिमालय की चोटी को छूकर पूरे विश्व में इस अंचल को गौरवान्वित किया है।

मंत्री ने दंतेवाड़ा जिले में हुई दुर्घटना पर शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल द्वारा इस घटना पर दुख जताया है और मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपए की मदद की है। इसके साथ ही घायलों को भी 25-25 हजार रुपए की सहायता के साथ ही उपचार के संबंध में भी निर्देशित किया है।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..
Back to top button
error: Content is protected !!