श्री श्री जगन्नाथ मंदिर में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव का आयोजन 30 को

जगदलपुर। जिला मुख्यालय के श्रीश्री जगन्नाथ मंदिर में प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष की श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर रियासत कालीन परंपराओं के अनुसार श्रीकृष्ण जन्मोत्सव पूजा विधान 360 घर आरण्यक ब्राह्मण समाज के ब्राह्मणों के द्वारा संपन्न किया जाएगा।

360 घर आरण्यक ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष ईश्वर नाथ खंबारी ने बताया कि श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 30 अगस्त के मध्य रात्रि 12 बजे श्रीकृष्ण जन्म पूजा विधान संपन्न किया जायेगा। इससे पूर्व संध्या 06 बजे से 360 घर आरण्यक ब्राह्मण समाज के सदस्यों के द्वारा भजन की प्रस्तुति दी जाएगी, इस भजन प्रतियोगिता में विजेता मंडली को प्रथम पुरस्कार 5101 रूपये, द्वितिय पुरस्कार 3101 रूपये एवं तृतीय पुरस्कार 2101 रूपये प्रदान किया जाएगा। इसके साथ ही बच्चों के लिए कृष्ण लीला पर आधारित फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता एवं मटका फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। वहीं महिलाओं के लिए मेहंदी लगाओ प्रतियोगिता एवं सोलह सिंगार प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। जिसमें प्रतिभागियों को विशेष पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने पर्व के दौरान कोरोना गाईडलाईन का पालन करते हुए मंदिर में उपलब्ध करवाये गये सेनीटाइजर का उपयोग करने एवं 02 गज की दूरी और मास्क लगाकर श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व में अपनी सहभागिता प्रदान कर पुण्य लाभ प्राप्त करने का आह्वान किया है।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

Dinesh KG
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..
error: Content is protected !!