किराना दुकान के ताले को तोड़ने की फिराक में खुला जेल का ताला, चोरी का प्रयास करने वाले 02 आरोपी गिरफ्तार

Ro. No. :- 13171/10

जगदलपुर। चोरी का प्रयास करते हुए भानपुरी पुलिस ने आरोपियों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। ज्ञात हो कि थाना भानपुरी क्षेत्र में अपराधों पर रोक लगाने पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओ.पी. शर्मा के मार्गदर्शन में एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी भानपुरी घनश्याम कामड़े के पर्यवेक्षण व थाना प्रभारी भानपुरी राजेश मरई के नेतृत्व में थाना स्तर पर प्र.आर. नितेश मेश्राम, आरक्षक संदीप तिर्की, छबिलाल सोम, संदीप सलाम, डायल 112 के आरक्षक नीलाधर बघेल, मयाराम कश्यप की टीम गठित की गई है, जो कि 28 अगस्त की रात को तकरीबन रात्रि 03 – 04 बजे के बीच प्रार्थी रमेश कुमार पानीग्रही, निवासी फरसागुडा की किराना दुकान में चोरी करने की फिराक में निकले आरोपी हेम ठाकुर, 32 वर्ष और श्रीनाथ कश्यप, 24 वर्ष निवासी ग्राम फरसागुडा को गिरफ्तार किया गया। इस दौरान दोनों ने चोरी करने के नियत से दुकान में लगे शटर का ताला तोड़ना स्वीकार किया। जिस पर अपराध करने एवं पर्याप्त साक्ष्य पाये जाने पर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर न्यायालय भेजा गया।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..
Back to top button
error: Content is protected !!