दलपत सागर के समीप चाकूबाजी में दो घायल : आपसी रंजिश के चलते दिया घटना को अंजाम, दोनों आरोपियों को कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार

Ro. No. :- 13171/10

जगदलपुर। शहर के बीचों-बीच स्थित ऐतिहासिक दलपत सागर के समीप चाकूबाजी कर फरार आरोपियों को पुलिस ने ढूंढ़ निकाला है। दो दिन पूर्व आरोपियों ने दो लोगों पर धारदार चाकू से हमला कर घायल कर दिया था। जिसके बाद आज कोतवाली पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि गुरूवार की शाम दलपत सागर के पास आरोपी सुमीत पांडे, अजय कुमार और एक अन्य के द्वारा मामले में आहत बबलु नायडू उर्फ बजरंगी एवं अजय नायडू को पुरानी रंजिश को लेकर चाकू से प्राण घातक हमला कर फरार हो गये थे।

घटना में प्रयुक्त चाकू

 

सीएसपी हेमसागर सिदार ने बताया कि घटना पर प्रार्थी शुभम सेट्ठी के रिपोर्ट पर आरोपी सुमीत पांडे, अजय कुमार और एक अन्य के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी थी। इस दौरान किशोर बालक को किशोर न्याय बोर्ड में प्रस्तुत किया गया है एवं मामले के मुख्य आरोपी सुमीत पांडे और अजय कुमार को घेराबंदी कर गिरफ्तार किया गया है। जिन्होंने पुछताछ पर पुरानी रंजिश की बात को लेकर सुमीत पांडे के द्वारा चाकू से हमला कर बबलु नायडू एवं अजय कुमार को चोट पहुंचाना स्वीकार किया। बहरहाल मामले में आरोपी सुमीत पांडे के कब्जे से घटना में इस्तेमाल बटनदार चाकू बरामद कर जप्त किया गया है। वहीं घटना आर्म्स एक्ट की परिधि में आने से धारा 25,27 आर्म्स एक्ट जोड़कर दोनो आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर न्यायालय भेजा गया।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..
Back to top button
error: Content is protected !!