दहेज के नाम पर प्रताड़ना पिता-पुत्र को पड़ी भारी, कोतवाली पुलिस ने आंध्रप्रदेश से गिरफ्तार कर पढ़ाया कानून का पाठ

जगदलपुर। दो साल से फरार आरोपियों को दहेज उत्पीड़न के मामले में कोतवाली पुलिस ने आज गिरफ्तार किया है। ज्ञात हो कि पीड़िता का वर्ष 2015 में आरोपी भास्कर राव के साथ विवाह हुआ था। वर्ष 2017 में पीड़िता ने एक बच्ची को जन्म दिया। बच्ची के जन्म के बाद पीड़िता के पति एवं ससुर के द्वारा दहेज के नाम पर 300000 रूपये मांग कर प्रताड़ित किया जा रहा था। जिस पर पीड़िता ने कोतवाली में अपने पति एवं ससुर के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज करायी थी। जिस पर कोतवाली में आरोपी भास्कर राव और वेंकट अप्पा राव के विरुद्ध दहेज उत्पीड़न का अपराध दर्ज कर लिया गया था।

कोतवाली प्रभारी ‘एमन साहू’ ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक जीतेन्द्र सिंह मीणा एवं अति. पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश शर्मा के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक हेमसागर सिदार के पर्यवेक्षण में टीम गठित की गयी। फरार आरोपियों की तलाशी के लिये उक्त टीम आंध्रप्रदेश रवाना हुई। इस दौरान टीम द्वारा आरोपियों की तलाश कर आरोपी वाय भास्कर राव, 30 साल और वाय वेंकट अप्पा राव 53 वर्ष श्रीकाकुलम, थाना वनटॉउन, आंध्रप्रदेश को घेराबंदी कर पकड़ा गया। बहरहाल आरोपियों को विधिवत् गिरफ्तारी के बाद न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

Dinesh KG
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..
error: Content is protected !!