गांजा तस्करों पर चला बस्तर-पुलिस का हंटर, 1/2 क्विंटल से अधिक गांजे समेत एनएमडीसी चौक से 02 गिरफ्तार

जगदलपुर। शहर की कोतवाली पुलिस की मुस्तैदी से आज नशे का एक बड़ा खेप शहर में खपने से पहले ही जप्त कर लिया गया। बस्तर की सीमा से लगे पड़ोसी राज्य ओड़िसा से गांजे की खेप को जगदलपुर ला रहे दो तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि तस्कर इस गांजे को जगदलपुर में खपाने की तैयारी में थे, लेकिन पुलिस के खुपिया तंत्र ने तस्करों के मंसूबे पर पहले ही पानी फेर दिया और पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही कर जेल भेज दिया है।
कोतवाली थाना प्रभारी ‘एमन साहू’ ने जानकारी देते हुए कहा कि पुलिस टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि ओड़िसा की ओर से कुछ तस्कर जगदलपुर की ओर आ रहे हैं। इसके बाद पुलिस टीम ने एनएमडीसी चौक में मोबाईल चेक पोस्ट लगाकर संदिग्ध वाहनों की चैकिंग शुरू की इसी दौरान एक मोटरसाइकिल यहां से गुजरने लगी, जिसे रोककर दो संदिग्ध व्यक्तियों को पकड़ा गया। जिनसे पूछताछ करने पर अपना नाम जगन्नाथ सगरिया और कार्तिक बाघ बताया। वहीं गाड़ी में बंधे बोरी की तलाशी के दौरान 52 किलो गांजा बरामद किया गया। गिरफ्तार दोनों आरोपी ओड़िसा के रहने वाले हैं। साथ ही तस्करों ने पूछताछ में बताया कि वे इस गांजे को जगदलपुर में खपाने की कोशिश में जा रहे थे। जप्त गांजे की कीमत लगभग 02 लाख 60 हजार बतायी जा रही है। बहरहाल दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है।