स्वामी आत्मानन्द उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूलों के संविदा पदों का साक्षात्कार 23 से 26 सितम्बर 2021 तक, कन्या पॉलिटेक्निक महाविद्यालय धरमपुरा में प्रतिदिन प्रातः 11 बजे से

जगदलपुर। जिले के स्वामी आत्मानन्द उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूलों के शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक संविदा पदों की भर्ती हेतु कन्या पॉलिटेक्निक महाविद्यालय धरमपुरा जगदलपुर में 23 से 26 सितम्बर 2021 तक प्रतिदिन प्रातः 11 बजे से अभ्यर्थियों का साक्षात्कार लिया जाएगा।

जिला शिक्षा अधिकारी ‘भारती प्रधान’ ने बताया कि साक्षात्कार के लिए अभ्यर्थी को निर्धारित समय से आधे घण्टा पूर्व दस्तावेज सत्यापन हेतु उपस्थित होना होगा। दस्तावेजों में मूल अंकसूची, कोई एक मूल पहचान पत्र, आरक्षित वर्ग- अजजा,अपिवर्ग को मूल जाति प्रमाण पत्र एवं अभिलेख सत्यापन तथा साक्षात्कार कौशल परीक्षण हेतु अत्यावश्यक निर्देश के आधार पर दस्तावेज लाना अनिवार्य है। इन दस्तावेजों के अभाव में साक्षात्कार में सम्मिलित होने नहीं दिया जाएगा एवं चयन प्रक्रिया से अभ्यर्थी बाहर हो सकता है। साक्षात्कार हेतु चयनित अभ्यर्थियों की सूची एवं विस्तृत साक्षात्कार कार्यक्रम जैसे समय सारणी, पदवार साक्षात्कार तिथि, समय आदि की पूरी जानकारी www.bastar.gov.in में अपलोड की गई है। उक्त जानकारी का अभ्यर्थी अवलोकन कर सकते है, साक्षात्कार से संबंधित सूचना पृथक प्रेषित नहीं की जायेगी। यदि अभ्यर्थी उक्त निर्धारित समय में आवश्यक दस्तावेजों के सहित साक्षात्कार हेतु उपस्थित नहीं होता है। तो पुनः मौका नहीं दिया जायेगा जिसकी समस्त जवाबदारी अभ्यर्थी की होगी।

जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि जिले में नवीन संचालित स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जिला बस्तर के विभिन्न विकासखण्डों में निम्नानुसार संविदा पर शिक्षकों-कर्मचारियों की व्यवस्था किये जाने हेतु व्याख्याता (हिन्दी, अंग्रेजी, संस्कृत, गणित, जीव विज्ञान, वाणिज्य, रसायन, भौतिकी, सामाजिक अध्ययन), शिक्षक पूर्व माध्यमिक शाला (संस्कृत, अंग्रेजी, विज्ञान, गणित), सहायक शिक्षक प्राथमिक शाला विज्ञान और कला, प्रयोगशाला सहायक, प्रधान अध्यापक प्राथमिक शाला, प्रधानाध्यापक माध्यमिक शाला, कम्प्यूटर शिक्षक, ग्रंथपाल, सहायक ग्रेड-02, सहायक ग्रेड-03, भृत्य, चौकीदार भर्ती हेतु विज्ञापन जारी कर आवेदन आमंत्रित किया गया था। प्राप्त आवेदन पत्रों का परीक्षण उपरान्त पात्र-अपात्र, अंतिम वरिष्ठता सूची जारी कर साक्षात्कार लिया जाना है। उन्होंने बताया कि सहायक ग्रेड-02 एवं सहायक ग्रेड-03 हेतु पृथक से कौशल परीक्षा हेतु तिथि निर्धारित की जाएगी तथा भृत्य एवं चौकीदार पद हेतु परीक्षा-साक्षात्कार के संबंध में पृथक से सूचना जारी की जाएगी।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

Dinesh KG
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..
error: Content is protected !!