नवपदस्थ कलेक्टर ‘राजेन्द्र कुमार कटारा’ ने निर्माणधीन भवनों का किया निरीक्षण, कहा : गुणवत्ता में कोताही बर्दाश्त नहीं की जायेगी

Ro. No. :- 13171/10

बीजापुर। कलेक्टर राजेन्द्र कुमार कटारा ने जीएडी कॉलोनी में निर्माणधीन आवासीय भवनों का निरीक्षण कर एसडीओ एवं इंजीनियर को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि किसी भी प्रकार की गुणवत्ता में कमी या कोताही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। भवनों में खिड़की, दरवाजा, रेलिंग, विद्युतीकरण सहित आवश्यक संसाधन में गुणवता होनी चाहिये।

स्टीमेट के अनुरूप कार्य सम्पन्न कराने के निर्देश दिये। भवनों को एप्रोच रोड से जोड़ने, कार्य को समय-सीमा मे पूर्ण करने एवं निर्माण कार्य का नियमित निरीक्षण करने के लिये एसडीओ एवं इंजीनियर को निर्देश दिये। इस दौरान एसडीएम देवेश ध्रुव सहित विभागीय अधिकारी मौजूद थे।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..
Back to top button
error: Content is protected !!