शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज में लगातार हो रही लापरवाही और परीक्षा परिणाम में देरी को लेकर ABVP ने प्राचार्य को सौंपा ज्ञापन

जगदलपुर। महाविद्यालय में लगातार हो रही लापरवाही और परीक्षा परिणाम में देरी को लेकर एबीवीपी ने प्राचार् को ज्ञापन सौंपा। इस पर ‘राहुल झा’ ने बताया कि सत्र अप्रैल-मई 2020 की परीक्षाओं का परिणाम अभी तक घोषित नहीं किया गया, जिसके कारण महाविद्यालय के द्वारा की गई लापरवाही छात्रों के लिए एक बड़ी समस्या बन रही थी, जिस कारण कई छात्र अन्य महाविद्यालयों में प्रवेश व भर्ती परीक्षाओं में जाने में असमर्थ हो रहे है, कई बार छात्र विश्वविद्यालय जाकर परेशान हो रहे थे।

विद्यार्थी परिषद के संज्ञान में मामले के आने के बाद विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय में ज्ञापन सौंपा गया। जिसके पश्चात प्राचार्य का कहना था कि जल्द से जल्द परीक्षा के परिणाम को घोषित करने हेतु कड़े कदम उठाए जाएं इस हेतु विश्वविद्यालय से वार्ता की जाएगी। वहीं विद्यार्थी परिषद ने यह चेतावनी दी कि यदि जल्द से जल्द परीक्षा के परिणाम घोषित नहीं किया जाता है तो विद्यार्थी परिषद अपनी आगामी कड़ी कार्रवाई हेतु बाध्य होगी।
इस दौरान विभाग संयोजक अर्पित मिश्रा, नगर मंत्री यश ध्रुव व नगर तकनीकी प्रमुख अमित शर्मा प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

Dinesh KG
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..
error: Content is protected !!