‘प्रियंका गांधी’ के स्कूटी वाले दांव पर भाजयुमो का पलटवार, कहा : पहले छत्तीसगढ़ की बेटियों को दिलाएं स्कूटी, फिर करें यूपी की बात

Ro. No. :- 13171/10

दंतेवाड़ा। भाजपा युवा मोर्चा के कन्या शक्ति संयोजिकाओं के नेतृत्व में कार्यकर्ता साइकिल चलाकर कलेक्टर परिसर पहुंचे और जिला प्रशासन को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। भाजयुमो का कहना है कि जिस प्रकार प्रियंका गांधी ने उत्तरप्रदेश में चुनाव के दृष्टि से कहा है कि जब हमारी सरकार आयेगी तो हम प्रत्येक लड़कियों को स्कूटी देंगे। युवा मोर्चा ने इसका पलटवार करते हुए मांग किया है कि जब चुनाव आता हैं तब गांधी परिवार को बेटियों की याद आती है, प्रियंका गांधी को बेटियों की इतनी ही चिंता है, तो छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार है। पहले छत्तीसगढ़ की बहनों को स्कुटी दिलवाये।

भाजयुमो अध्यक्ष कुणाल ठाकुर ने बताया कि छत्तीसगढ़ में जब भाजपा की सरकार थी, तब सरस्वती सायकल योजना के तहत बहनों को निशुल्क साइकिल प्रदाय किया जाता था। प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आते ही इस योजना को बंद कर दिया गया है। भाजयुमो की मांग है कि प्रियंका गांधी पहले छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से कह कर स्कूटी और साइकिल छत्तीसगढ़ की युवतियों को निशुल्क रूप से प्रदान करवाए, फिर यूपी की बात करें।

इस कार्यक्रम में जनपद अध्यक्ष सुनीता भास्कर, नगर पालिका अध्यक्ष पायल गुप्ता, मुन्ना मरकाम, कुलदीप ठाकुर, युवा मोर्चा महामंत्री राघवेंद्र गौतम, कृष्ण कांत शिवहरे, राज तिलक यादव , प्रदेश कार्यसमिति सदस्य लक्ष्मी यादव, कुंती झरना, कन्या शक्ति संयोजिका भावना परघनिया, शकुंतला साहू, रोमा झरना, प्रिया, आदिती विश्वकर्मा, यामिनी यादव, ललिता, सावित्री ,सुनीता, अविनाश मिश्रा, प्रतीक, निखिल नाग,हिमांशु सुमित, वेणु शंकर, अभिषेक राठौर, अजय अवस्थी, दिनेश कौशल, लक्ष्मी टेकाम, सोमड़ू ,मुकेश भोई, श्याम राव, अरविंद कुंजाम, चंद्र कांत, शिव प्रताप सहित युवा मोर्चा कार्यकर्ता उपस्थित थे।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..
Back to top button
error: Content is protected !!