जगदलपुर। दीपावली के नजदीक आते ही सक्रिय हुए जुआरियों पर शिकंजा कसने बस्तर पुलिस प्रतिबद्ध नजर आ रही है। इस कड़ी में शहर की बोधघाट पुलिस ने जुआ व सट्टे के खिलाफ चल रहे अभियान में कार्यवाही करते हुए चार सटोरियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इस कार्रवाई में 17 हजार रुपये की नकदी समेत हजारों रुपये सट्टा पर्ची बरामद की है।
नगर पुलिस अधीक्षक ‘किरण चव्हाण’ ने बताया कि शहर में सट्टा और जुआ के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान बोधघाट पुलिस को सूचना मिली थी कि शहर में कुछ सटोरियों के द्वारा सट्टा का खेल खेलाया जा रहा है। जानकारी मिलते ही बोधघाट थाना प्रभारी धनंजय सिन्हा के नेतृत्व में टीम तैयार कर कार्यवाही की गई। कार्यवाही के दौरान अलग-अलग क्षेत्रों में 04 सटोरियों को सट्टा खेलाते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया है। जिनसे पूछताछ करने पर अपना अपना नाम सेबिया राज, प्रकाश पानी, युवराज दास, प्रेम सिंह होना बताया गया। जिनकी तलाशी लेने पर जिनके पास से सट्टा-पट्टी और 17 हजार रूपये नकद बरामद किया गया है। बहरहाल आरोपियों को 4(क) जुआ एक्ट के तहत गिरफ्तार कर कार्यवाही की जा रही है।