लघु वनोपज के बकाया भुगतान को लेकर संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने की वनमंत्री से मुलाकात, 87 लाख के वनोपज में से 37 लाख रू. का नहीं हुआ भुगतान, आर्थिक संकट से जूझ रहे स्व-सहायता समूह

Ro. No. :- 13171/10

रायपुर। विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने प्रदेश के वन मंत्री मोहम्मद अकबर से मुलाकात कर लघु वनोपज खरीदी के बकाया भुगतान का अनुरोध करते हुए प्राथमिक लघु वनोपज सहकारी समिति एवं स्व सहायता समूहों की आर्थिक परेशानियों से अवगत कराया। राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव एवं राज्योत्सव में शामिल होने राजधानी रायपुर पहुंचे संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने प्रदेश के वन मंत्री मोहम्मद अकबर से मुलाकात कर उन्हें पत्र सौंपकर जगदलपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत प्राथमिक वनोपज सहकारी समिति कुरंदी के माध्यम से स्व सहायता समूहों के माध्यम से लघु वनोपज खरीदी जैसे इमली, बहेड़ा, गिलोय आदि के बकाया भुगतान हेतु अनुरोध किया।

बता दें कि जगदलपुर विधानसभा क्षेत्र के कुरंदी प्राथमिक वनोपज सहकारी समिति द्वारा 25 स्व सहायता समूहों के माध्यम से वित्तीय वर्ष 2020-21 में लगभग 87 लाख रुपए का वनोपज जैसे इमली, बहेड़ा गिलोय आदि खरीदा गया था। जिसमें से लगभग 50 लाख रुपए का भुगतान कर दिया गया है। वहीं लगभग 37 लाख रुपए का भुगतान आज पर्यंत तक नहीं हो पाया है। जिससे इन स्व सहायता समूहों को आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है तथा वे ब्याज में पैसे लेकर समीतियों का संचालन कर रहे हैं।

मुलाकात के दौरान प्रदेश के वन मंत्री मोहम्मद अकबर ने विधायक जगदलपुर रेखचंद जैन की बातों को गंभीरता से लेते हुए जल्द से जल्द बकाया भुगतान हेतु अधिकारियों को निर्देश देने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर संसदीय सचिव रेखचंद जैन के साथ छत्तीसगढ़ राज्य अक्षय ऊर्जा विकास अभिकरण के अध्यक्ष मिथिलेश स्वर्णकार, चित्रकोट विधायक राजमन बेंजाम, वरिष्ठ नेता सत्तार अली, संजय जैन व अब्दुल सईद उपस्थित रहे।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..
Back to top button
error: Content is protected !!