जगदलपुर। बस्तर पुलिस दीपावली मिलन के लिए गायत्री विद्यापीठ (गुरुकुल) तितिरगांव पहुंची। जहां गायत्री विद्यापीठ गुरुकुल के बच्चों के साथ मिलकर दीपावली मिलन कार्यक्रम मनाया गया। इस दौरान नगर पुलिस अधीक्षक किरण चव्हाण, उप पुलिस अधीक्षक हेमसागर सिदार, थाना प्रभारी कोतवाली एमन साहू एवं पुलिस स्टाफ आज दिवाली मिलन के सिलसिले पहुंचे। जहां गुरुकुल के विद्यार्थियों से मिलकर उनके बारे में जानकारी ली एवं बच्चों को स्टेशनरी सामग्री एवं मिठाईयां भी बांटी गई। ज्ञात हो कि उक्त संस्थान वर्ष 2007 से तीतिरगांव में संचालित है। जिसमें कुछ बच्चे बीजापुर, सुकमा एवं बस्तर जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्र के एवं नक्सल पीड़ित परिवार के बच्चे भी है, जो संवेदनशील क्षेत्र होने के कारण अपने घर जा नही पाते हैं। जिनमें कुछ संस्थान द्वारा गोद लिए बच्चे भी हैं।