खनिज विभाग ने रेत का अवैध परिवहन करते 02 वाहनों को किया जब्त

जगदलपुर। खनिज विभाग द्वारा रेत का अवैध परिवहन के विरुद्ध कार्यवाही की गई। खनिज विभाग के प्रभारी अधिकारी हेमंत चेरपा ने बताया कि यह कार्यवाही बकावंड तहसील क्षेत्र के इरिकपाल और कोहकापाल में की गई है। खनिज जांच दल द्वारा रेत का अवैध परिवहन करते हुए 02 ट्रैक्टर क्रमांक सीजी 17 केएल 5906 और स्वराज ट्रैक्टर को पकड़ा गया। इन वाहनों को गौण खनिजों का अवैध परिवहन करते हुए पाए जाने पर जब्त कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।