डस्टबिन खरीदी घोटाला व वार्डों में हो रहे सौतेले व्यवहार सहित विभिन्न मांगों को लेकर सायकिल से पहुंचे राजभवन रायपुर
पदयात्रा के बाद 06 महीने में दूसरी बार जनहित के मुद्दे को लेकर साइकिल से निकले थे रायपुर
जगदलपुर। शहर के जवाहर नगर वार्ड के पार्षद धनसिंह नायक आज 18 बिंदुओं की मांग लेकर सायकिल से राजभवन पहुंचे। जहां उन्होंने वार्ड सहित विभिन्न जन समस्याओं को लेकर राज्यपाल सुश्री अनुसुइया उइके को ज्ञापन सौंपा। दरअसल जवाहर नगर वार्ड के विकास और जनहित के विषय को लेकर दो दिवसीय धरने के बाद पार्षद धनसिंह नायक साइकिल से रायपुर रवाना हुए थे। श्री धनसिंह विकास संबंधी विभिन्न समस्याओं को लेकर जगदलपुर से तीन सौ किलोमीटर की साइकिल यात्रा करके रायपुर पहुंचे थे और राज्यपाल से मिलने की इच्छा जाहिर की थी। उन्होंने इसके लिए पूर्व निर्धारित प्रक्रिया के तहत समय नहीं लिया था। जब राज्यपाल को इस बात की जानकारी मिली कि वे तीन सौ किलोमीटर की साइकिल यात्रा करके रायपुर आए तो उन्होंने श्री धनसिंह को राजभवन के अंदर बुलाकर उनकी समस्याओं को सुनीं।
राज्यपाल ने सोशल मीडिया पर की धनसिंह की सराहना
राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके ने जगदलपुर नगर निगम के पार्षद श्री धनसिंह नायक से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को सुना और आवश्यक कार्यवाही का आश्वासन दिया।(1/2) pic.twitter.com/jvDuTAB9HJ
— Governor Chhattisgarh (@GovernorCG) November 27, 2021
पार्षद धनसिंह नायक ने बताया कि वीड हार्वेस्टिंग खरीदी में भ्रष्टाचार की जांच, डस्टबिन खरीदी घोटाला की जांच और वार्ड विकास को लेकर उन्होंने राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा है। धनसिंह नायक ने बताया कि राज्यपाल से ये उनकी दूसरी मुलाकात है, इससे पूर्व भी वे पदयात्रा कर राज्यपाल से मिलकर विभिन्न समस्या के निराकरण के लिए ज्ञापन सौंप चुके हैं। अपने सुखद अनुभव को साझा करते हुए पार्षद नायक ने बताया कि आज राज्यपाल से मुलाकात के बाद वह गौरवांवित हैं। राज्यपाल के अनुमति के बाद उन्होंने सायकिल से ही राजभवन में प्रवेश किया। साथ ही वार्ड सहित अन्य जनसमस्याओं को लेकर 18 बिंदुओं का मांगपत्र सौंपा व जनसमस्याओं के निराकरण में आने वाले अवरोधों से उन्हें अवगत कराया। जिस पर राज्यपाल ने पार्षद धनसिंह नायक के परिश्रम की प्रशंसा करते हुए शीघ्र ही उक्त मांगों की पूर्ती का आश्वासन देते हुए निश्चिंत रहने को कहा।
देखें मांगपत्र..
मालूम हो कि पार्षद ‘धनसिंह नायक’ जगदलपुर के जवाहर लाल नेहरू वार्ड से भाजपा पार्षद हैं, जो कि वार्ड व शहर में व्याप्त समस्याओं को लेकर अक्सर जनसाधारण की आवाज पूरी मुखरता के साथ जिम्मेदारों तक पहुंचाते रहे हैं।
पढ़ें संबंधित खबर..
https://cgtimes.in/13854/