सीमावर्ती क्षेत्रों के निरीक्षण पर पहुंचे बस्तर एसएसपी ‘मीणा’, गांजा, शराब की तस्करी व धान खरीदी के दौरान धान के अवैध परिवहन पर सख़्त कार्रवाई के दिए निर्देश

जगदलपुर। उप पुलिस महानिरीक्षक व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा के मार्गदर्शन में आपराधिक एवं असामाजिक तत्वों पर अभियान चलाकर लगातार कार्यवाही किया जा रहा है। इसी तारतम्य में आज उप पुलिस महानिरीक्षक व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा के द्वारा छत्तीसगढ़ एवं उड़ीसा के सीमावर्ती क्षेत्रों में भ्रमण कर पुलिसिंग का जायजा लिया गया। इस दौरान सीमावर्ती क्षेत्रों के अन्तर्गत ग्राम उलनार, टलनार, तारापुर, बजावंड़, पीठापुर, नलपावंड़, कोरटा, बदलावंड़ आदि सीमावर्ती गांव का भ्रमण कर उड़ीसा से छत्तीसगढ़ की ओर गांजा एवं शराब तस्करी के नियंत्रण हेतु थाना प्रभारी नगरनार और चौकी प्रभारी बकावंड़ को निर्देशित किया गया।

इसके अतिरिक्त सामुदायिक पुलिसिंग के अन्तर्गत आमजन के साथ सद्व्यवहार करने एवं अपराध नियंत्रण हेतु प्रभावी कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है। साथ ही दिसंबर में प्रारंभ होने वाले धान खरीदी के दौरान अवैध रूप से उड़ीसा से आने वाले धान पर प्रशासन के साथ समन्वय स्थापित कर कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है। साथ ही तारापुर, नलपावंड़ एवं बदलावंड़ में स्थापित चेक पोस्ट का मुआयना कर दुरूस्ती हेतु निर्देश दिया गया है। उक्त भ्रमण में उप पुलिस अधीक्षक (अजाक) हेमसागर सिदार, थाना प्रभारी नगरनार शिवशंकर गेंदले, चौकी प्रभारी बकावंड एम्ब्रोस कुजूर एवं अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

Dinesh KG
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..
error: Content is protected !!