महारानी-अस्पताल पहुंचे छत्तीसगढ़ वन विकास निगम अध्यक्ष, मेटरनिटी-वार्ड का किया निरीक्षण, 5 अक्टूबर को होगा वार्ड का शुभारंभ

जगदलपुर। छत्तीसगढ़ वन विकास निगम अध्यक्ष श्रीनिवास राव मद्दी मंगलवार की शाम महारानी अस्पताल जगदलपुर पहुंचे। जहां पर मेटरनिटी वार्ड को सर्व सुविधा युक्त बनाए जाने का निरीक्षण किया।

वन विकास निगम छ.ग. शासन के अध्यक्ष मद्दी ने बताया कि विगत कई वर्षों से मेटरनिटी वार्ड जर्जर स्थिति में थी। जिसके चलते आम जनों के साथ ही गर्भवती महिला को काफी परेशानियों का सामना भी करना पड़ता था। इसके साथ ही वार्ड में चारों ओर दीवारों से पानी का रिसाव होने के चलते गर्भवती महिलाओं के साथ ही प्रसूति महिलाओं को संक्रमण होने के खतरे भी बढ़ जा रहे थे।

इन सारी समस्याओं को देखते हुए श्रीनिवास राव मद्दी द्वारा बोर्ड बैठक में वार्ड की समस्या को लेकर बैठक आहूत किया गया। जिसके बाद वार्ड का पूरी तरह से कायाकल्प किया गया और 5 अक्टूबर को वार्ड का उद्घाटन किया जाना सुनिश्चित हुआ।

Dinesh KG
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

3 thoughts on “महारानी-अस्पताल पहुंचे छत्तीसगढ़ वन विकास निगम अध्यक्ष, मेटरनिटी-वार्ड का किया निरीक्षण, 5 अक्टूबर को होगा वार्ड का शुभारंभ

  1. 219634 352824I just could not go away your internet site prior to suggesting that I truly enjoyed the normal info an individual supply to your visitors? Is gonna be once again continuously in order to look at new posts 574233

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!