रन फ़ॉर सीजी प्राइड, स्लोगन, फ़ोटोग्राफ़ी एवं रील प्रतियोगिता : छत्तीसगढ़ सरकार के 03 वर्ष पूरे होने पर विविध प्रतियोगिताओं का आयोजन

Ro. No. :- 13171/10

रायपुर। 17 दिसम्बर 2021 को छत्तीसगढ़ सरकार के तीन वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में राज्य सरकार द्वारा विभिन्न कार्यक्रम व प्रतियोगिताएँ आयोजित की जा रही है। आयोजन की इस श्रृंखला में रन फ़ॉर सी जी प्राइड, स्लोगन प्रतियोगिता, फोटोग्राफी प्रतियोगिता एवं रील प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।

रन फ़ॉर सीजी प्राइड दौड़ का आयोजन 14 दिसम्बर को आयोजित की जाएगी। इसमें शामिल होने की अंतिम पंजीयन तिथि 12 दिसम्बर है, तथा शेष तीन प्रतियोगिताओं की अंतिम तिथि 15 दिसम्बर है। इस साहित्यिक एवं अनूठे आयोजन में अपनी सहभागिता सुनिश्चित कर सकते हैं। कार्यक्रम का सम्पूर्ण विवरण एवं पंजीयन की जानकारी https://www.cgmodel.in पर देख सकते हैं। कार्यक्रम में शामिल होने वाले प्रतिभागियों को उक्त वेबसाइट में जाकर अपना नाम, पता, मोबाइल नंबर, उम्र आदि दर्ज करना होगा।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..
Back to top button
error: Content is protected !!