जगदलपुर। बस्तर पुलिस के द्वारा एहतियातन तौर पर शहर के संवेदनशील स्थानों पर चेकिंग कर सुरक्षा व्यवस्था को दुरुस्त किया गया है। मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेंद्र सिंह मीणा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश शर्मा के मार्गदर्शन में शहर की सुरक्षा के लिए आज नगर पुलिस अधीक्षक किरण चव्हाण के नेतृत्व में शहर के प्रमुख स्थल, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, दलपत सागर के आसपास पुलिस द्वारा चेकिंग किया गया है। इसके अलावा शहर के प्रमुख होटल, लॉज, रुकने के सराय की भी चेकिंग किया एवं रुकने वाले लोगों एवं आवाजाही के कारणों की भी तस्दीक किया जा रहा है।
साथ ही जगदलपुर पहुँचने और बाहर जाने के प्रमुख मार्गो पर पुलिस बल लगाकर बाहर से आने वाले वाहनों, सामानों एवं व्यक्तियों की चेकिंग की जा रही है इसके अलावा शहर के प्रमुख बाजार स्थल संजय बाजार, गोल बाजार एवं आसपास के क्षेत्रों की सघन चेकिंग किया जा रहा है। साथ ही मुसाफिरों की चेकिंग कर, गुंडा और निगरानी बदमाशों के गतिविधियों पर निगाह रखा जा रहा है।