प्रधानमंत्री की गरिमा व सुरक्षा को दलगत राजनीति से ऊपर रखें, अनुचित बयानबाज़ी से बाज़ आयें मुख्यमंत्री बघेल – केदार कश्यप

जगदलपुर। भाजपा प्रदेश प्रवक्ता व पूर्व मंत्री केदार कश्यप ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा मे हुई लापरवाही पर दिये गये बयान पर कडी़ आपत्ति दर्ज करते हुए उसे खेदजनक व निंदनीय है।

श्री कश्यप ने कहा कि भूपेश बघेल छतीसगढ जैसे संपन्न राज्य की अर्थव्यवस्था को खस्ताहाल करने मे लगे हैं तथा समूचे बस्तर संभाग के ग्रामीणो द्वारा प्राय: हर जिले मे उनके कुशासन के विरोध मे लोग सड़कों पर कंपकपाती ठंड में वृध्द, महिलायें व बच्चे अपने ऊपर हो रहे अत्याचारों व मूलभूत सुविधाओ की माँग को लेकर आन्दोलनरत है, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को इनका कष्ट नही दिखता किंतु देश के अन्य राज्यों में हो रही घटनाओं पर इनकी अनुचित बयानबाजी जारी रहती है।

केदार कश्यप ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ की जनता को बताये कि राज्य की अर्थव्यवस्था और प्रदेश के विकास का पैसा कहाँ और किसको खुश करने के लिये खर्च किया जा रहा है? कांग्रेस को आगामी पांच राज्यो के चुनाव मे अपनी हार स्पष्ट दिख रही है, शायद इसी कुंठा मे भूपेश बघेल द्वारा इस तरह का अशोभनीय आचरण किया गया है। प्रधानमंत्री की गरिमा व सुरक्षा पार्टीगत राजनीति से ऊपर होती है और इस विषय इतने हल्के में नही लिया जाना चाहिये।

श्री कश्यप ने कहा कि एक राष्ट्रीय दल के मुख्यमंत्री द्वारा इतने गंभीर विषय पर स्तरहीन बयानबाजी करना अशोभनीय है। भारतीय जनता पार्टी कड़े शब्दो में इसकी भर्त्सना करती है।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

Dinesh KG
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..
error: Content is protected !!