06 टीकाकरण केन्द्रों से कुल 768 लोगों ने लगवाया बूस्टर डोज़
जगदलपुर। कोरोना की विभीषिका के बीच तीसरी लहर से लड़ने प्रशासन ने कमर कस ली है। जिले के लगभग सभी टीकाकरण केन्द्रों में फ्रंटलाईन वर्कर्स को कोविड-19 टीके का बूस्टर डोज लगने की शुरूआत हो चुकी है। शुरूआती चरण में जिले के सभी केन्द्रों में 768 लोग टीके का बूस्टर डोज़ लगवा चुके हैं। जिसमें 60 वर्ष से अधिक के बुजुर्ग वर्ग और फ्रंटलाइन वर्कर्स को पहली प्राथमिकता दी जा रही है, जिससे कि कोरोना से लड़ने में प्रमुख भूमिका निभा रहे कोरोना वॉरियर्स के रक्षा कवच को और मजबूत कर उनका हौसला बढ़ाया जा सके।
बता दें कि जिला प्रशासन लगातार टीकाकरण को लेकर प्रयास कर रहा है। अब युवाओं के टीकाकरण के लिए स्कूलों में ही बूथ बनाए गए हैं। युवाओं में टीका लगाने को लेकर उत्साह भी देखा जा रहा है। हर रोज हजारों युवा टीका लगवा रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग का दावा है कि कोरोना की तीसरी लहर से निपटने के लिए सभी इंतजाम पूरे कर लिये गये हैं। साथ ही कोविड वैक्सीनेशन को बढ़ाने पर लगातार जोर दिया जा रहा है। वहीं आज से कोविड टीके का बूस्टर डोज़ लगना भी शुरू हो गया है।
आज बूस्टर डोज लगाने की शुरुआत कम्पोजिट बिल्डिंग, नगर निगम कार्यालय, पुलिस कंट्रोल रूम सिटी कोतवाली, आयुर्वेदिक अस्पताल और महारानी अस्पताल में की गई। जिसमें प्रभारी मंत्री कवासी लखमा, एसडीएम दिनेश नाग, नगर निगम आयुक्त प्रेम पटेल सहित स्वास्थ्य विभाग, पुलिस विभाग, राजस्व विभाग, नगर निगम के कर्मचारियों ने बूस्टर डोज लगवाया।