जगदलपुर। खनिज अमला इन दिनों अवैध परिवहन पर रोक लगाने लगातार कार्रवाई करता नजर आ रहा है। सप्ताह भर में विभाग की ये दूसरी बड़ी कार्रवाई है। विगतों दिनों भी जांच दल ने 13 वाहनों को अवैध परिवहन करते हुए पकड़कर जप्त किया था। बताते चलें कि प्रदेश में खनिज रेत के अवैध उत्खनन परिवहन एवं भण्डारण पर कड़ी कार्यवाही करने के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा निर्देश जारी किये गये थे। जिसके तहत पूरी की पूरी जिम्मेदारी जिले के कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक को सौंपी गयी थी। निर्देश के परिपालन में विभाग एक्शन मोड़ पर कार्य कर रहा है।
इस कड़ी में जिला खनिज जांच दल द्वारा 01 और 02 फरवरी को जिले के गुमड़ेल, करंजी, परपा एवं कुम्हरावण्ड क्षेत्र में औचक निरीक्षण किया गया। प्रभारी खनि अधिकारी ‘हेमंत चेरपा’ ने बताया कि निरीक्षण के दौरान गौण खनिज मुरूम के अवैध उत्खनन करते पाये जाने पर 01 नग 210 चैन माउंटेन को जप्त कर प्रकरण दर्ज किया है तथा गौण खनिज रेत के 01 वाहन, चूना पत्थर के 01 वाहन, मुरूम के 02, मिट्टी ईंट के 01 वाहन कुल 5 वाहन पर अवैध परिवहन करते हुए पाए जाने पर परिवहनकर्ताओं के विरुद्ध खनिज का अवैध परिवहन प्रकरण दर्ज किया गया है। जिसमें टिप्पर क्रमांक सीजी 17 केपी 2496, हाईवा क्रमांक सीजी 17 केयू 0187, हाईवा क्रमांक सीजी 04 एचक्यू 5646, ट्रैक्टर क्रमांक सीजी 17 जी 2380, टिप्पर क्रमांक सीजी 17 एच 3119 को जब्त करने की कार्यवाही की गई है।
देखें संबंधित खबर..
https://cgtimes.in/14885/