दो दिन बाद सुनवाई : प्रधानमंत्री आवास पीड़ितो में जागी आश, कलेक्टर ‘बंसल’ ने कहा कोई नहीं होगा बेघर

Ro. No. :- 13171/10

जगदलपुर। शहर में बीते दिनों से सुर्खियों में रहा आंदोलन अब थमने को है। प्रधानमंत्री आवास योजना में पीड़ित अंसनरत महिलाएं आज बस्तर कलेक्टर ‘रजत बंसल’ से मिलने पहुंचीं। कलेक्टर को जैसे ही इस बात से अवगत कराया गया, वे स्वयं इस समस्या के निवारण के लिये मानवीय पहल करते हुए पीडितों से मिले। उन्हें अपने चेंबर में बुलाकर विस्तार पूर्वक उनकी बातों को सुना एवं उन्हें न्याय दिलाने का भरोसा दिया।

इस दौरान कलेक्टर बंसल ने पीड़ितो से मंगलवार 02 बजे व्यक्तिगत सुनवाई भी करने का आश्वासन दिया है। वहीं आने-जाने में समस्या न हो इसके लिये तहसीलदार को वाहन व्यवस्था कराने के निर्देश भी दिये गये हैं। मालूम हो कि विगत कुछ दिनों से न्याय की मांग करते हुए शहर में पीडितों द्वारा आंदोलन किया जा रहा था, जिस पर आज कलेक्टर बंसल से मिलकर अपनी आपबीती बताने के बाद पीड़ितो में आश जागी है। बेदखली पर कलेक्टर रजत बंसल ने रेलवे अधिकारियों से चर्चा कर राहत दिलाने की बात कहते हुए निश्चिंत रहने का आश्वासन दिया।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..
Back to top button
error: Content is protected !!