उत्कृष्ट सम्मान समारोह में सम्मानित हुई बस्तर व उड़ीसा पुलिस की जांबाज़ टीम, एसपी ने की टीम लीड करने वाले टीआई ‘धनंजय सिन्हा’ की सराहना

जगदलपुर। पुलिस सेवा उत्कृष्ट सेवा प्रदान करने वाले अधिकारी कर्मचारियों के लिए आयोजित उत्कृष्ट सेवा सम्मान समारोह मां हिंगलाज मंदिर परिसर गिरोला में बस्तर विधायक बस्तर क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण अध्यक्ष लखेश्वर बघेल के नेतृत्व में आयोजित किया गया। जिसमें महिलाओं द्वारा प्रत्येक कर्मचारियों को तिलक लगाकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम स्थल पहुंचने पर बस्तर कलेक्टर रजत बंसल, पुलिस अधीक्षक जितेंद्र मीणा पहुंचने पर ग्रामीणों के द्वारा भव्य स्वागत किया गया। कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक ने मां हिंगलाज मंदिर में पूजा अर्चना की।

उत्कृष्ट सम्मान समारोह में पहुंचे बस्तर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं विधायक लखेश्वर बघेल ने कहा कि हमारे गिरोला मंदिर में अब तक 07 बार चोरी हो चुकी है, जहां सातवें बार में चोरों का खुलासा हुआ है। बस्तर पुलिस और उड़ीसा पुलिस के अधिकारी-कर्मचारियों ने 01 माह के भीतर चोरों को पकड़ने में सफलता हासिल की, जिसके लिए पुलिस विभाग का आभार व्यक्त करता हूं और इस कार्रवाई के लिये बधाई देता हूं।

 

बस्तर कलेक्टर रजत बंसल ने अपने उद्बोधन में कहा कि गिरोला मंदिर आस्था का प्रतीक है। पुलिस विभाग के द्वारा मां हिंगलाज मंदिर में हुई चोरी मामले में चोरों को पकड़ने में सफलता प्राप्त की। बस्तर पुलिस और उड़ीसा पुलिस के सक्रियता से सफलता प्राप्त हुई इसके लिए पुलिस प्रशासन को बधाई देता हूँ।
पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र मीणा ने कहा कि गिरोला मां हिंगलाज मंदिर में 21 दिसंबर को चोरी हुई थी, जो कि काफी चुनौतीपूर्ण मामला था। सीसीटीवी कैमरा फुटेज से पुलिस की टीम गठित कर लगातार बस्तर पुलिस एवं उड़ीसा पुलिस के द्वारा 01 माह के भीतर चोरों को पकड़ कर सफलता प्राप्त की, जिसमें मैं हमारी जांबाज़ पुलिस टीम को बधाई देता हूं। वहीं एसपी ने टीम लीड करने वाले टीआई ‘धनंजय सिन्हा’ की सराहना भी की।

इस दौरान सम्मान समारोह में उत्कृष्ट सेवा प्रदान करने वाले 79 अधिकारी-कर्मचारियों को सम्मानित किया गया। 10 उड़ीसा नवरंगपुर अधिकारी कर्मचारी को सम्मानित किया गया। जहां बस्तर विधायक लखेश्वर बघेल ने सभी अधिकारी-कर्मचारियों को शॉल श्रीफल व प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

Dinesh KG
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..
error: Content is protected !!