‘बेसुली एजुकेशन हब’ का हुआ लोकार्पण, 20 करोड़ के कार्यो का लोकार्पण और भूमिपूजन, बस्तर ने शिक्षा के क्षेत्र में नई इबारत लिखी है – ओरांव

बस्तर/जगदलपुर। केंद्रीय जनजातीय मामलो के मंत्री जे यल ओरांव जी , राज्यमंत्री सुदर्शन भगत जी ने आज बस्तर जिले के बेसुली स्थित एजुकेशन हब का लोकार्पण किया। मंत्री ने कहा कि अब बस्तर संभाग शिक्षा के क्षेत्र में नई इबारत लिख रहा है। स्थानीय मंत्री केदार कश्यप के भगीरथ प्रयास से बेसुली में बना ये हब बच्चो के लिये नई संभावनाए तलाशेगा।
ओरांव ने कहा केंद्र और राज्य सरकार मिलकर बेहतर कार्य कर रही है । मंत्री ने कहा कि हर विकासखण्ड में एक एकलव्य विद्यालय की स्थापना की जाएगी। मंत्री जी ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी के कुशल नेतृत्व में विभाग नई ऊंचाइयों को छू रहा है।
स्कूल शिक्षा मंत्री केदार कश्यप ने कहा कि आज का यह दिन इस क्षेत्र के छात्र-छात्राओं के लिये येतिहासिक दिन है, बेसुली का यह हब आने वाले समय मे बच्चो के उज्ज्वल भविष्य की इबारत लिखेगा। आज यहां पर 20 करोड़ के निर्माण कार्यो का शिलान्यास किया जा रहा है । मंत्री ने कहा कि 2 करोड़ 90 लाख रु की लागत से बंनने वाले आडिटोरियम का भूमिपूजन भी आज किया जा रहा है । मंत्री जी ने बहुमूल्य समय देने के लिये विशेष रूप से केंद्रीय मंत्री का आभार प्रकट किया ।
बस्तर सांसद दिनेश कश्यप जी ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि दिल्ली से मंत्री आप सभी के लिये सौगात लेकर आये हैं। इस एजुकेशन हब में पढ़कर बच्चे अपना , अपने मां बाप का और अपने गांव का नाम रोशन करें।
इस अवसर पर जगदलपुर विधायक सन्तोष बाफना जी, युवा आयोग के अध्यक्ष कमल चन्द भंजदेव, भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष बैदूराम कश्यप, पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष तरुण चोपड़ा, महामंत्री रूपसिंग मंडावी, उपाध्यक्ष विजय पांडेय, आईटी सेल जिला सहसंयोजक आशुतोष आचार्य, मण्डल अध्यक्ष विजय तिवारी, संतोष बघेल, असग़र खान, खितेश मौर्य, अशोक राव, दीपक गुप्ता, प्रवीण सांखला, प्रह्लाद दीवान, जिला कलेक्टर अयाज तम्बोली, पुलिस अधीक्षक डी श्रवण, एस डी एम लवीना पांडेय, सहायक आयुक्त सी आर पिस्दा सहित स्थानीय ग्रामीण काफी संख्या में उपस्थित रहे।