जगदलपुर। पैसे दुगुना करने के नाम पर ठगी करने वाले दो महिलाओं को बस्तर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दरअसल प्रार्थी किशोर पुजारी निवासी मंगनपुर को अज्ञात महिला आरोपी द्वारा मोबाईल के माध्यम से राशि जमा करने पर जमा राशि का दोगुना करने के नाम पर 01 लाख रूपये लेकर धोखाधड़ी करने की रिपोर्ट थाना नगरनार में 22 जून 2021 को अपराध दर्ज कराया था। जिस पर थाना नगरनार में धारा 420 भादवि. 66(डी) आई.टी एक्ट का अपराध दर्ज कर अनुसंधान में लिया गया।
प्रकरण में उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा, अति. पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश शर्मा के मार्गदर्शन और थाना प्रभारी नगरनार बुधराम नाग के नेतृत्व में कार्यवाही के लिये जिले से महिला एवं पुरूष की संयुक्त पुलिस टीम बनाकर रवाना किया गया था। उक्त टीम के द्वारा ग्राम नौकाघाट, हरीपुर, गितालपारा जिला न्यू जलपाईगुड़ी (पश्चिम बंगाल) में स्थानीय पुलिस की मदद से महिला आरोपी पूजा मिश्रा एवं पुष्पा राय के निवास में घेराबंदी कर दबिश दी गयी। जहां आरोपियां को घेराबंदी कर पकड़ा गया, जिनसे पूछताछ करने पर अपना नाम पूजा मिश्रा एवं पुष्पा राय और मामले के आरोपी से दोगुना कर राशि देने का झांसा देकर राशि अपने खाता में जमा कराने की बात कहकर 01 लाख रूपये लेकर ठगी करना स्वीकार किया। बहरहाल मामले में दोनों महिला आरोपियों को उक्त आपरधिक प्रकरण में गिरफ्तार किया गया है। इस पूरी कार्रवाई में उपनिरीक्षक सरिता मानिकपुरी, सउनि. हरवान सिंह, प्र.आर. श्याम चन्द्राकर, आरक्षक वंदना झाडी, वेद प्रकाश देशमुख की महत्वपूर्ण भूमिका रही।