नगर निगम की टीम एक्शन मोड़ में : डेंगू, मलेरिया की रोकथाम, साफ-सफाई व बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का महापौर, पार्षद और आयुक्त कर रहे लगातार दौरा

Ro. No. :- 13171/10

जगदलपुर। अनवरत हो रही बारिश में भी नगर निगम की टीम सहित महापौर सफीरा साहू, आयुक्त दिनेश कुमार नाग शहर के वार्डों मे डेंगू व मलेरिया के रोकथाम व बचाव के साथ वार्डों में साफ-सफाई, बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों व राहत शिविरों की व्यवस्थाओं के संबंध में लगातार दौरा जारी है। इसी तारतम्य में आज महापौर व आयुक्त ने शहर के सिविल लाइन वार्ड, लाल बहादुर शास्त्री वार्ड, रमैया वार्ड व अन्य वार्डो का पैदल दौरा कर डेंगू व मलेरिया के रोकथाम व बचाव के उपाय के लिए लोगों में जागरूकता लाने के लिए लोगों को जानकारी देकर वार्ड के साफ सफाई व अन्य व्यवस्थाओं को लेकर लगातार वार्ड का दौरा कर रहे हैं। वार्ड दौरे के दौरान पीडब्ल्यूडी सभापति यशवर्धन राव, वार्ड पार्षद यशवंत ध्रुव, योगेंद्र पांडेय, बी. ललिता राव भी मौजूद रहे।

महापौर व आयुक्त ने लगातार हो रही बारिश पर भी वार्डो का दौरा कर रहे हैं आज कल सुबह सिविल लाइन वह लाल बहादुर शास्त्री वार्ड का दौरा कर समस्या का निराकरण करने के संबंध में अधिकारियों से चर्चा किया। महापौर सफीरा साहू वार्ड का पैदल दौरा कर घर घर जाकर वार्ड के लोगों से डेंगू व मलेरिया की रोकथाम व बचाव की जानकारी देकर लोगों में जागरूकता लाने का प्रयास किया। साथ ही लोगों से चर्चा कर उनकी समस्याओं से अवगत होकर उसका समाधान करने की बात कही, साथ ही रमैया वार्ड के बलदेव स्टेट दौरा कर वार्ड वासियों के समस्याओं से रूबरू होकर निगम के स्वच्छता अधिकारियों को पानी जमाव वाले क्षेत्र में नियमित रूप से सफाई करने के साथ दवा का छिड़काव करने का निर्देश दिया है, वही महापौर व आयुक्त शहर के सनसिटी पहुंच लोगों से चर्चा कर उनकी समस्याओं के समाधान के संबंध में अधिकारियों से चर्चा कर जलभराव वाले क्षेत्र को जल्द पानी निकासी करने का निर्देश दिया। वही लगातार हो रही बारिश के कारण बाढ़ आने की स्थिति में शहर के राहत शिविरों का भी दौरा कर वहां की व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया गया है। महापौर व आयुक्त का डेंगू रोग के रोकथाम के लिए लगातार दौरा चल रहा है जिसमें वार्ड के साफ-सफाई व अन्य व्यवस्थाओं को भी देख उसका निराकरण करने का कार्य किया जा रहा है वही महापौर सफीरा साहू, आयुक्त दिनेश कुमार नाग ने शहर के राहत शिविरो का दौरा कर वहां की व्यवस्थाओं से रूबरू होकर सारी तैयारियां दुरुस्त करने का निर्देश दिया। इस दौरान कार्यपालन अभियंता एके दत्ता, मुख्य चिकित्सा अधिकारी श्री चतुर्वेदी ,जिला मलेरिया अधिकारी टेकाम ,पी डी बस्तिया, स्वच्छता विभाग, निगम पीएचई, राजस्व विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

Dinesh KG (Editor in Chief)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..
Back to top button
error: Content is protected !!