बाढ़ पीडितों के बीच तारलागुड़ा पहुंचे पूर्व मंत्री ‘महेश गागड़ा’ राहत सामाग्री वितरित कर जाना हालचाल, हर संभव मदद का दिया आश्वासन

Ro. No. :- 13171/10

बीजापुर। जिले की वार्षिक आपदा बाढ़ के बीच पूर्व मंत्री महेश गागड़ा ताड़लागुड़ा इलाके में आई बाढ़ के बाद प्रभावितों तक मदद के लिए पहुंचे। जिले में हुई अनवरत बारिश से कुछ क्षेत्र बाढ़ के चपेट में आने के बाद सैकड़ों लोग प्रभावित हुए हैं, बारिश थमने के बाद जल स्तर सामान्य हुई है। इस बीच पूर्व मंत्री महेश गागड़ा पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बाढ़ग्रस्त इलाकों के दौरे पर निकले। इस दौरान उन्होंने बाढ़ में सबसे ज्यादा प्रभावित क्षेत्र कांदला, अटूकपल्ली के ग्रामीणों से मुलाकात की और उनकी मदद करते राशन, कपड़े, बर्तन जैसी दैनिक उपयोगी सामाग्री का वितरण किया।

इस दौरान अटुकपल्ली पंचायत के 22 परिवार पहाड़ी में शरण लिए हुए थे, जहां पूर्व मंत्री गागड़ा पहुंचे और रोजमर्रा की सामग्री वितरण की। साथ ही हर संभव मदद की बात कही। पहाड़ी में बसे कांदला के ग्रामीणों से मुलाकात के पश्चात तारलागुड़ा स्कूल, पोटाकेबिन पहुंचकर पीडितों का हालचाल जाना और स्थानीय पीड़ित ग्रामीणों से मिलकर राहत सामग्री दी।

बाढ़ पीडितों को राहत पहुंचाने निकले भाजपा नेता गागड़ा के साथ इस दौरान जिला अध्यक्ष श्रीनिवास मुदलियार, पूर्व जिला अध्यक्ष जी. वेंकट, सत्येंद्र ठाकुर, लव कुमार रायडू, जया देवी चिडेम, घासीराम नाग, वेंकट यालम, नरसिंह रेड्डी, जागर लक्ष्मैया सहित भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..
Back to top button
error: Content is protected !!