भाजयुमो नेता ‘मनीष पारख’ बने जगदलपुर विधानसभा के कार्यविस्तारक, ‘रितेश जोशी’ को चित्रकूट और ‘खितेश मौर्य’ को बस्तर की जिम्मेदारी

जगदलपुर। भारतीय जनता युवा मोर्चा छत्तीसगढ़ के आगामीे प्रदेश व्यापी आंदोलन की रूपरेखा एवं व्यवस्था हेतु प्रदेश में निवासरत भाजयुमो के राष्ट्रीय पदाधिकारी एवं भाजयुमो के प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक में प्रदेश भाजपा के सह प्रभारी नितिन नवीन प्रदेश महामंत्री (संगठन) पवन साय, प्रदेश महामंत्री भूपेंद्र सवन्नी के मार्गदर्शन में 11 जुलाई को संपन्न हुआ।
भाजयुमो के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय तेजस्वी सूर्या के प्रथम छत्तीसगढ़ आगमन एवं भाजयुमो छत्तीसगढ़ का मंडल, विधानसभा, जिला व प्रदेश स्तर पर होने वाले आंदोलन को देखते हुए इस कार्यक्रम के लिए माननीय अतिथियों द्वारा विधानसभा वार “कार्यविस्तारको” को घोषणा की गई जगदलपुर विधानसभा की जिम्मेदारी भाजयुमो नेता मनीष पारख , बस्तर विधानसभा की जिम्मेदारी खितेश मौर्य को एवं चित्रकूट की जिम्मेदारी रितेश जोशी को दी गई।