दो सूत्रीय मांगो को लेकर कलेक्टर व NMDC की जॉइंट जीएम से मिला प्रतिनिधिमंडल, NMDC का अस्पताल बने जल्द व प्लांट के मेंटेनेंस कार्य में बस्तरवासियों को मिले प्राथमिकता – सुब्रतो विश्वास

जगदलपुर। दो सूत्रीय मांग को लेकर कलेक्टर चन्दन कुमार व एनएमडीसी के जॉइंट जीएम से जनपद उपाध्यक्ष व भारतीय जनता पार्टी के मण्डल अध्यक्ष सुब्रतो विश्वास व उनकी टीम ने मुलाकात की। नगरनार स्टील प्लांट के प्रस्तावित व कोपागुडा में जमीन अधिग्रहित स्थल पर जल्द सुपर स्पेशिलिटी अस्पताल बनाने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा। इस दौरान प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि एनएमडीसी लम्बे समय से सिर्फ आश्वासन दे रहा है। अब लोगों के सब्र का बान्ध टुट चूका है। प्लांट के शुरू होते ही धूल, धुआं, गर्मी कारण होगी। बढ़ती हुई कई बीमारियां, साथ ही यातायात के दबाव से हो रही दुर्घटनाओं की वजह से आए दिन लोगों की जान जा रही है, ऐसे में जल्द से जल्द अस्पताल का काम शुरू होना चाहिए। जिससे कि लोगों को इलाज के लिए रायपुर या विशाखापट्टनम जाना ना पडे।

एनएमडीसी व प्रशासन को जगाने और जल्द कार्य प्रारंभ करवाने 18 अगस्त को सांकेतिक मानव श्रंखला बनाकर प्रदर्शन, 26 को एक दिवसीय धरना जनप्रतिनिधि ग्रामवासियों व भारतीय जनता पार्टी द्वारा किया जायेगा। प्लांट के लिए जमीन दी है अब जो सार्वजनिक सुविधाएं मिलनी चाहिए वो जल्द देनी होगी।

साथ ही एनएमडीसी के मेंटेनेंस के कार्य के लिए उड़ीसा के लोगों को बडी संख्या मे लिया जा रहा है। जिसका प्रतिनिधिमण्डल ने विरोध किया। उन्होंने कहा कि बस्तर मे लोगो की कमी नहीं है। ऐसे में उड़ीसा के लोगो को बड़ी संख्या मे काम में लिया जाना बस्तर के साथ धोखा है। साथ ही उन्होंने कहा कि काम में लगाने 5 से 25 हजार रूपए तक एजेन्ट के द्वारा लिया जा रहा है, जिसकी जांच होनी चाहिए। जिन्होंने ऐसा किया उनका टेंडर निरस्त करना चाहिए। उड़ीसा के लोगों को हटाकर बस्तर के लोगों को काम पर लगाया जाये।

सुब्रतो विश्वास ने जॉइंट जीएम से कहा कि अगर आपको लोगों की जरूरत है तो हमसे कहें हम आपको जनपद के 71 पंचायत, बकावण्ड, बस्तर ब्लाक के माध्यम से मजदूर दिलायेंगे। प्रतिनिधिमण्डल ने इस विषय मे कलेक्टर बस्तर से भी बात की।
इस दौरान रघु सेठिया, चिंगडू राम बघेल, राधेश्याम पन्दरे, दयाराम बघेल, करनपुर सरपंच तिरूपति नागेश, तुलसी देवांगन, गणेश नागवन्शी, रूपेश समरथ, जितेंद्र बाकडा, महेंद्र सेठिया, आसमान व अकतु भारती मौजूद रहे।

Dinesh KG (Editor in Chief)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

Dinesh KG
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..
error: Content is protected !!