इंद्रावती नदी का तेजी से बढ़ रहा जलस्तर, जगदलपुर शहर में प्रशासन हाई अलर्ट पर, निचली बस्तियों में कराई गई मुनादी

Ro. No. :- 13171/10

जगदलपुर। बस्तर अंचल में शनिवार 13 अगस्त से हो रही लगातार भारी बारिश के कारण नदी-नालों के जल स्तर में भारी वृद्धि देखी जा रही है। इसे देखते हुए कलेक्टर चंदन कुमार द्वारा समस्त प्रशासन को हाई अलर्ट पर रखा गया है और सभी निचली बस्तियों में इसकी मुनादी की जा रही है। इंद्रावती नदी में रात्रि 03 बजे से जल स्तर में वृद्धि प्रारंभ हुई है और यह रात्रि 9 बजे चेतावनी स्तर 7 मीटर को पार कर चुका है। वहीं लगभग दो से तीन घंटे के भीतर खतरे के स्तर को भी पार करने की संभावना है।

हैदराबाद स्थित केंद्रीय जल आयोग कार्यालय द्वारा सुबह 9 बजे तक इंद्रावती नदी के जल स्तर को 10.75 मीटर तक पहुंचने की संभावना जताई गई है, जो खतरे के निशान से 2.45 मीटर अधिक है। इससे निचले इलाकों में होने वाले जलभराव के कारण होने वाली समस्या को देखते हुए राहत केंद्रों में सभी व्यवस्थाएं चाक चौबंद करने के निर्देश दिए गए हैं। इसके साथ ही पुलिस एवं होम गार्ड के जवानों को भी राहत और बचाव के लिए अलर्ट कर दिया गया है।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..
Back to top button
error: Content is protected !!