ग्रामीणों की समस्या से रूबरू होने धुर नक्सल पंचायत मुंडेर पहुँची जिपं सदस्य सुलोचना, कहा : विकास के पथ पर मुंडेर को आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी मेरी

ग्रामीणों से मुलाकात कर सुनी समस्या, दिलाया हर संभव मदद का भरोसा

दंतेवाड़ा। ग्रामीणों की समस्या से रूबरू होने जिला पंचायत सदस्य सुलोचना कर्मा गीदम ब्लॉक के ग्राम पंचायत मुंडेर पहुँची। ग्राम पंचायत मुंडेर वही पंचायत है जो नक्सल दहशत के कारण अब तक विकास से कोसो दूर है। मुंडेर में स्कूल नहीं है और ना ही आंगनबाड़ी। जिला पंचायत सदस्य सुलोचना कर्मा ने ग्रामीणों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को सुना साथ ही हर सम्भव मदद का भरोसा भी दिलाया। ग्रामीणों ने बताया कि वर्षो से उपेक्षा का दंश झेल रहा ग्राम पंचायत मुंडेर अब तक विकास की बांट जोह रहा है। रोड़, बिजली, पानी सहित अन्य कई बुनियादी सुविधाओं से ग्रामीण अब तक वंचित हैं। गांव में स्कूल, आंगनबाड़ी नहीं होने के कारण बच्चे पढ़ाई नहीं करते और जो बच्चे पढ़ाई करने गांव के बाहर निकलते हैं वह लंबी दूरी होने के कारण बीच में ही अपनी पढ़ाई छोड़ देते हैं।

ग्रामीणों ने जिपं सदस्य को बताया कि नक्सल दहशत के कारण गांव का विकास नहीं हो पाया, इस कारण हम सभी ग्रामवासियों को योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है। ग्रामीणों की समस्या सुनने के बाद सुलोचना ने कहा की जल्द ही उच्च अधिकारियों से चर्चा से स्कूल, आंगनबाड़ी केंद्रों का संचालन शुरू किया जाएगा साथ सभी शासकीय योजनाओं का लाभ ग्राम पंचायत मुंडेर तक पहुँचाया जाएगा। सुलोचना ने आगे कहा कि मुंडेर में खेल प्रतिभाओं की भी कमी नहीं है, उन्हें खेल के माध्यम से ही आगे लाने का प्रयास किया जाएगा। बुनियादी सुविधाओं के लिए भी अब ग्रामीणों को भटकने की जरूरत नहीं है समय रहते अब मुंडेर भी विकास के पथ पर अग्रसर होगा। इस दौरान ब्लाक अध्यक्ष कमलोचन सेठिया, अल्पसंख्यक जिला अध्यक्ष आशिफ रज़ा, रामनाथ राठौर, लखमू नेताम, नेहरू कोवासी, विधायक प्रतिनिधि वीर कुमार, उमेश कश्यप, निलधर डेगल, सरपंच सुरेश मंडावी, अर्जुन समेत अन्य ग्रामीणजन उपस्थित थे।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

Dinesh KG
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..
error: Content is protected !!