80 किलो गांजा समेत कार-सवार 4 गांजा-तस्कर चढ़े क्राईम ब्रांच के हत्थे

गरियाबंद। क्राइम ब्रांच के टीम ने गांजा तस्करी में लिप्त चार तस्कर को धर दबोचा है। चुनाव को मद्देनजर क्राइम ब्रांच की टीम व पुलिस की टीम ने वाहन चेकिंग करते वक्त गरियाबंद पैरी कालोनी के पास ओड़िसा नवरंगपुर से रायपुर की ओर जा रही एक मारूति एक्सट्रीम की चेकिंग के दौरान गाड़ी की डिक्की से 80 किलो गांजा के साथ 4 आरोपियो को पुलिस की टीम ने धर दबोचा।
मिली जानकारी के अनुसार आरोपी रामचन्द्र वर्मा, मुकेश पटेल, जितेंद्र ताम्रकार, मुगलु बिदानी को पुलिस अपने हिरासत मे लेकर पुछताछ कर रही है। इसमें से तीन आरोपी उत्तरप्रदेश के रहने वाले बताये जा रहे हैं व एक ‘मुगलु बिदानी’ नामक युवक जगदलपुर का रहने वाला है।