NMDC में जमीन विस्थापन से मिले सेवाकाल में हुई अकाल मृत्यु पर अनुकंपा नियुक्ति की मांग

Ro. No. :- 13171/10

जनपद उपाध्यक्ष जगदलपुर व भाजपा मंडला अध्यक्ष सुब्रतो विश्वास ने लिखा केन्द्रीय मंत्री को पत्र

जगदलपुर। जनपद पंचायत जगदलपुर के उपाध्यक्ष व भाजपा के नगरनार मण्डलाध्यक्ष सुब्रतो विश्वास ने केन्द्रीय इस्पात मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया व केन्द्रीय राज्य इस्पात मंत्री फगन सिन्ह कुलस्ते को पत्र लिखकर अनुकम्पा नयुक्ति की मांग की है।
विश्वास ने कहा कि बस्तर जिले के नगरनार क्षेत्र के लोगों ने NMDC के स्टील प्लांट हेतु अल्पविरोध के पश्चात अपने पुरखों की जमीन देना स्वीकार किया और प्लांट का रास्ता साफ किया।

NMDC नगरनार मे अनुकम्पा नियुक्ति की पात्रता नही है। मेरा आपसे निवेदन है कि प्लांट के निर्माण के लिए जिन्होने अपनी जमीन दी व जिनकी नियुक्ति साधारण योग्यता के तहत ना होकर, भू-विस्थापन के तहत प्राप्त हुआ था। अगर ऐसे किसी कर्मचारी की अकाल मृत्यु हो जाती है तो मानवीय दृष्टिकोण से यदि पुनर्वास नीति में अनुकम्पा नियुक्ति शामिल नहीं है। बस्तर जिले के एनएमडीसी प्लांट मे भू-विस्थापन से प्राप्त सेवा काल मे अकाल मृत्यु होने पर शेष बचे सेवाकाल हेतु पीड़ित परिवार को अनुकम्पा नियुक्ति दिया जाना वर्तमान सरकार एवं आपका अनुपम कदम होगा, जिसके लिए बस्तर वासी आपके आभारी रहेंगे।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..
Back to top button
error: Content is protected !!