स्व. अटल बिहारी वाजपेयी को पतंजलि योगपीठ के माध्यम से दी गई श्रद्धांजलि, नारियल का पेड़ लगाया व शांति-पाठ पढ़कर एवं पुष्पांजलि अर्पित कर दी गई श्रद्धांजलि

जगदलपुर। पतंजलि योगपीठ जगदलपुर के माध्यम से श्री मनोज पाणिग्राही राज्य प्रभारी पतंजलि योगपीठ के नेतृत्व में स्व. अटल बिहारी बाजपेयी को जगदलपुर के दीनदयाल उपाध्याय व्यावसायिक परिसर के सामने पतंजलि हर्बल वाटिका में पहले शांति पाठ व नारियल का पेड़ लगाकर श्रद्धांजलि दिया गया।
अटल जी के छायाचित्र में पहले सभी ने पुष्प व आरती कर के कार्यक्रम की शुरुवात किया गया, संचालन मनोज पाणिग्रही राज्य प्रभारी पतंजलि योगपीठ ने किया, भाजपा नगर अध्यक्ष राजेंद्र बाजपई ने अटल जी को याद करते हुए उन्होंने अटल जी को अजातशत्रु की संज्ञा दी एवं कलश यात्रा में सभी को आने का आग्रह किया गया। राज्य युवा आयोग के सदस्य संग्राम सिंह राणा ने सभी को चांदनी चौक में अटल जी की अस्थि पर पुष्प वर्षा करकर व साथ में इस यात्रा में चलने का आग्रह किया।
इस दौरान सुरेश कश्यप, बंटू पाण्डेय, ममता राणा, दिव्यानी सिंह राणा, इला प्रशाद राव, सीमा मौर्य, सीमा विस्वास, प्रीति पाणिग्रही, जयगोपाल, मनीषा, सरस्वती सरकार, सावित्री, दीपा सरकार, राजरानी साव, जास्मिन, पितामह नायक, मनीष मूलचंदानी, श्रीनिवास रथ सहित सभी योग प्रेमी उपस्थित थे।