जगदलपुर। नगर निगम प्रशासन शहर को स्वच्छ व सुंदर बनाने लगातार मुस्तैदी के साथ कार्य कर रहा है। स्वच्छ भारत मिशन 2023 मे बेहतर रैकिंग हासिल करने निगम आयुक्त दिनेश कुमार नाग लगातार सुबह से वार्डों का दौरा कर वार्ड के सफाई व्यवस्था के साथ लोगों से सफाई के साथ घरों से कचरा अलग-अलग कर डोर टू डोर वाहन में कचरा देने की अपील कर रहे है। जिसमें स्वच्छता अभियान में आज शहर के नया पुल से लेकर आमागुडा चौक तक सड़क के दोनों तरफ झाड़ियों की सफाई कर अभियान चलाया गया। जिसमें स्वच्छता ब्रांड एम्बेसडर के नेतृत्व में सफाई अभियान चलाया गया। इस अभियान में आयुक्त दिनेश कुमार नाग के साथ स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर व निगम सफाई अमला के साथ हाईवे के दोनों तरफ झाड़ियों को काटकर सफाई अभियान चलाया गया।
साथ ही आयुक्त ने शहर के वार्डों का सुबह दौरा कर सफाई व्यवस्था का जायजा लेकर आवश्यक निर्देश दिया। स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर शहर में सफाई अभियान को लेकर लगातार अपनी अहम भूमिका अदा कर रहे हैं। साथ ही वार्डो मे घूमकर लोगों से सफाई व्यवस्था की जानकारी लेकर कचरा प्रबंधन की जानकारी दिया गया। आयुक्त ने बताया स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 के लिये निगम प्रशासन लगातार मुस्तैदी के साथ फील्ड मे सफाई व्यवस्था पर कार्य कर रहा है। वार्डो के साथ मुख्य मार्गों, बाजार, डिवाइडर व अन्य सभी व्यवस्था पर कार्यों को किया जा रहा है, साथ ही जनता के साथ दुकानदारों से कचरा प्रबंधन के संबंध में जानकारी दिया जा रहा है। शहर को स्वच्छ व सुंदर बनाना हम सभी का दायित्व है। आयुक्त ने बताया प्रतिदिन शहर में स्वच्छता अभियान लगातार चलाया जाएगा। इस दौरान स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर विधु शेखर झा, रामनरेश पांडे, डीके पाराशर, श्री व्यास व स्वच्छता विभाग के हेमंत श्रीवास व अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।