बस्तर पुलिस का एक्शन मोड़ : नववर्ष के पहले शहर के संदिग्ध इलाकों की चेकिंग व पैदल मार्च कर कानून व्यवस्थाओं का लिया जायज़ा

होटल , लॉज, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन और प्रमुख बाजारों पर है पुलिस की पैनी नज़र

जगदलपुर। बस्तर पुलिस द्वारा नव वर्ष के दौरान अपराध पर नियंत्रण एवं कानून व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त बनाए रखने के लिए जिले के वरिष्ठ अधिकारियों के द्वारा जिले के चप्पे-चप्पे पर पैदल पेट्रोलिंग कर शहर के गतिविधियों पर निगाह रखी जा रही है जिस तारतम्य में आज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री जितेंद्र सिंह मीणा के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नेविदता पाल, नगर पुलिस अधीक्षक विकास कुमार एवं थाना प्रभारी कोतवाली एमन साहू, थाना प्रभारी बोधघाट आशीष नेताम अपने-अपने पुलिस बल को लेकर शहर के प्रमुख मार्ग, मेन रोड, फूड कोर्ट चौपाटी, दलपत सागर, इंदिरा स्टेडियम, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन आदि क्षेत्रों पर पैदल पेट्रोलिंग किया गया है।

साथ ही शहर के होटल और लॉज की भी बारिकी से नजर रखकर चेकिंग किया जा रहा है। इसके अलावा उड़ीसा के सीमांत क्षेत्रों जिसमें नगरनार, बकावंड, परपा क्षेत्र में उड़ीसा सीमा पर चेकिंग किया जा रहा है एवं आने जाने वाले लोगों और वाहनों की चेकिंग की जा रही है, साथ ही शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर भी शहर में अलग-अलग जगहों पर यातायात पुलिस के द्वारा चेकिंग कर कार्यवाही की जा रही है।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

Dinesh KG
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..
error: Content is protected !!