जनचौपाल लगाकर पुलिस अधीक्षक ने किया लोगों को जागरूक, महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा पर विशेष ध्यान, CCTV, सायबर अपराध, अभिव्यक्ति एप के संबंध में दी गयी जानकारी

Ro. No. :- 13171/10

कोतवाली थाना क्षेत्र के धुरगुड़ा ग्राम में बस्तर पुलिस ने लगाया गया जनचौपाल

जगदलपुर। बस्तर पुलिस के द्वारा आपराधिक तत्वों के विरूद्ध अभियान चलाकर कार्यवाही किया जा रहा है। वहीं दूसरी ओर आम जनता के बीच पहुंचकर सामुदायिक पुलिसिंग के अन्तर्गत बेहतर पुलिसिंग पर जोर भी दिया जा रहा है। इसी तारतम्य में रविवार को उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा के द्वारा जगदलपुर के कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम धुरगुड़ा में जनदर्शन कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें एसएसपी मीणा के द्वारा स्वयं जनता के बीच बैठकर पुलिसिंग के संबंध में विस्तृत चर्चा कर साईबर अपराध, महिला सुरक्षा हेतु अभिव्यक्ति एप, सीसीटीवी कैमरा, परिवार में नैतिक संतुलन एवं शिक्षा की अनिवार्यता आदि बिन्दुओं पर चर्चा किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित पुलिस अधिकारियों द्वारा महिलाओं और बच्चों के सुरक्षा हेतु तैनात पिंक टीम एवं महिला सहायता प्रकोष्ठ जगदलपुर के सक्रियता एवं सम्पर्क सूत्र के संबंध में भी अवगत कराया गया। इसके अलावा सायबर फ्राड के मामलें में सावधान रहने की अपील भी की गयी।

उक्त कार्यक्रम में ग्रामवासियों के द्वारा बेहतर पुलिसिंग हेतु आवश्यक सुझाव भी दिया गया है। कार्यक्रम में शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने वाले मेघावी छात्र-छात्राओं व गाँव के लिए बेहतर कार्य करने वालो को बस्तर पुलिस का स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया एवं जन कल्याण के क्षेत्र में उत्कृष्ठ कार्य करने वाले ग्रामीण जन को सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम के दौरान नगर पुलिस अधीक्षक विकास कुमार, उप पुलिस अधीक्षक नासिर बाठी, थाना प्रभारी कोतवाली एमन साहू, थाना प्रभारी परपा धनंजय सिन्हा, निरीक्षक माधुरी नायक ग्राम धुरगुड़ा, भाटी गुड़ा के सरपंच एवं क्षेत्र के सम्मानीय जन तथा थाना कोतवाली के पुलिस स्टाप मौजूद रहे।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..
Back to top button
error: Content is protected !!