कक्का का एक और मास्टरस्ट्रोक : छत्तीसगढ़ के बेरोजगार युवाओं के लिए खुशखबरी, भूपेश सरकार ने की अगले वित्तीय वर्ष से बेरोजगारी भत्ता देने की घोषणा

जगदलपुर। लंबे समय बाद ही सही बेरोजगारों की सुध छत्तीसगढ़ सरकार ने ली है। चुनावी घोषणा पत्र के अनुरूप किये हुए वादों में से एक बेरोजगारी भत्ता देने की घोषणा आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट के माध्यम से की है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि “प्रदेश के बेरोजगारों को अगले वित्तीय वर्ष से हर महीने बेरोजगारी भत्ते की घोषणा करता हूँ।”
https://twitter.com/bhupeshbaghel/status/1618470055255379970?t=T4mvmlqMwQcb997QlPOczw&s=19
इसके साथ ही भूपेश सरकार ने जनता से किया हुआ एक और वादा आज पूरा कर दिया है। जिसके चलते बेरोजगारों को थोड़ी-बहुत राहत तो मिलने वाली है। अब देखना ये बाकि है कि चुनावी वर्ष में भूपेश बघेल की सरकार और कितने वादे व सौंगातें छत्तीसगढ़ की जनता को देगी।