दो लग्ज़री वाहन में साल चिरान की तस्करी करते चार पकड़ाए, जगदलपुर वन परिक्षेत्र के टीम की कार्रवाई

Ro. No. :- 13171/10

जगदलपुर। वन विभाग की टीम ने लकड़ी तस्करों पर बड़ी कार्रवाई की है। परिक्षेत्र जगदलपुर के स्टॉफ द्वारा घेराबंदी कर उपवनमण्डलाधिकारी आशिष कोटीवार के मार्गदर्शन में देवेन्द्र सिंह वर्मा परिक्षेत्र अधिकारी जगदलपुर के नेतृत्व में वनमण्डलाधिकारी डी.पी. साहू के दिशा निर्देश एवं मो. शाहिद मुख्य वन संरक्षक वृत्त जगदलपुर के सतत् मार्ग दर्शन में अवैध तस्करी व अवैध कटाई पर कड़ाई करने के निर्देशानुसार पर ग्राम बामनारास में रात्रि लगभग एक बजे दो वाहन स्कार्पियों में चिरान 13 नग 0.163 घ.मी. एवं टवेरा वाहन में साल चिरान 21 नग = 0.265 घ.मी. को जप्त कर पीओआर जारी किया गया। इस अभियान में अभिषेक श्रीवास्तव, अमित झा, निर्मल देवांगन, प्रमोद नेताम, दामोदर सेठिया, शंभूनाथ मौर्य, सुखराम कश्यप, रामसिंह बघेल, संजीत बोस एवं वन प्रबंधन समिति सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा।

बहरहाल वाहन जप्त कर नियमानुसार कार्यवाही जारी है, इस अभियान से कर्मचारियों को मनोबल बढ़ा है। वहीं तस्करों में भय व्याप्त भी हुआ है। मुख्य वन संरक्षक मो. शाहिद, वनमण्डलाधिकारी डी.पी. साहू ने इस अभियान को अनवरत जारी रखने के निर्देश देते हुए रेंज जगदलपुर के स्टॉफ को बधाई दी है।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..
Back to top button
error: Content is protected !!