डॉ. सुभाऊ कश्यप के समर्थन में आये विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल, कहा राष्ट्रहित सर्वोपरी

जगदलपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव से पूर्व विश्व हिंदू परिषद के जिलाध्यक्ष एल ईश्वर राव बस्तर विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी डॉ. सुभाऊ कश्यप विहिप विभाग मंत्री रवि ब्रह्मचारी विहिप जिला उपाध्यक्ष अनिल अग्रवाल बजरंग दल के जिला संयोजक हरि साहू, जिला सहसंयोजक रामचंद्र पुजारी, बकावंड प्रखंड संयोजक गंजामी बघेल की बजरंगियों के डॉ. सुभाऊ राम कश्यप व भाजपा के विरुद्ध नाराजगी को दूर करने के निमित्त बैठक हुई। इस दौरान बैठक सकारात्मक परिणाम रहे।
बैठक में भाजपा द्वारा भारत और भारतीयता, देश के आंतरिक और बाह्य सुरक्षा, भारत के विकास और समृद्धि के दिशा में लगातार प्रमाणिकता के साथ किये जा रहे कार्यों के बारे में चर्चा हुई और वहीं इसके विपरीत समूचा विपक्ष देश मे भ्रम और विद्वेष फैलाकर अराजक स्थिति निर्मित किए होने और देश की एकता, अखंडता व सुरक्षा को ताक में रखकर सत्ता पाने को आतुर होने सम्बन्धी चर्चा हुई। ऐसी स्थिति में विहिप व बजरंग दल द्वारा आपसी मतभेद, व्यक्तिगत पसंद नापसंद भुलाकर राष्ट्रहित में भारतीय जनता पार्टी व उसके प्रत्याशी डॉ. सुभाऊ राम कश्यप को खुलकर समर्थन देने का दिलाया भरोसा।